scorecardresearch
 

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore: RCB रचेगी इतिहास... या दिल्ली कैपिटल्स मारेगी बाजी, WPL फाइनल में आज 2 धुरंधर टीमों की टक्कर

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होनी है. आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस को पांच रनों से शिकस्त दी थी. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में टॉप पर रहकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की.

Advertisement
X
Meg Lanning and Smriti Mandhana (@BCCI)
Meg Lanning and Smriti Mandhana (@BCCI)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में आज (17 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होना है. आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस को पांच रनों से शिकस्त दी थी. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में टॉप पर रहकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में दोनों में से जो भी टीम फाइनल में जीत दर्ज करेगी वो इतिहास रच देगी. इसके साथ ही WPL को भी नया चैम्पियन भी मिलेगा. पिछले WPL सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था.

दिल्ली कैपिल्टस लीग स्टेज के दौरान आठ मैचों में 12 अंक लेकर शीर्ष पर रही. दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ अब तक खेले गए चारों मुकाबले जीते हैं. लेकिन फाइनल में पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा. इस सत्र में दिल्ली को दो बार ही पराजय का सामना करना पड़ा, जब उसे मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स (UPW) ने हराया.

दिल्ली कैपिल्टस की कप्तान मेग लैनिंग ने आठ पारियों में 308 रन बनाए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजाने कैप और आस्ट्रेलिया की बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन ने 11-11 विकेट लिए हैं. फाइनल मैच में दिल्ली को लैनिंग और शेफाली वर्मा से अच्छी शुरूआत की उम्मीद रहेगी. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स भी फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में जोनासेन, कैप और शिखा पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने भी दस विकेट चटकाए हैं और धीमी पिच पर उनकी भूमिका अहम होगी.

Advertisement

स्मृति-पैरी पर रहेगा RCB का दारोमदार

आरसीबी लीग चरण में तीसरे स्थान पर रही थी. कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा ऑलराउंडर एलिसा पैरी पर बल्लेबाजी का जिम्मा होगा, जो अब तक 312 रन बना चुकी हैं. पैरी ने सात विकेट भी चटकाए हैं. मुंबई के खिलाफ पैरी ने 50 गेंद में 66 रन बनाए और फिर एक विकेट भी लिया. सोफी डिवाइन, ऋचा घोष और सोफी मोलिनक्स भी बल्ले से चमक बिखरना चाहेंगी. आरसीबी के गेंदबाजों खासकर रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल और जॉजिया वेयरहैम को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, दिशा कासात, एस. मेघना, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, हीदर नाइट, सिमरन बहादुर, एन डी क्लर्क, सोफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिसा पैरी, आशा शोभना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, सोफी मोलिनक्स, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहैम.

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), लौरा हैरिस, तानिया भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजाने कैप, शिखा पांडे, अनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मिन्नु मनी, पूनम यादव, अरूंधति रेड्डी, टिटास साधु, राधा यादव, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल, वी स्नेहा दीप्ति.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement