आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. यह मुकाबला 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार टाइटल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा.
इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. रोहित ने इस दौरान कई सवालों के बखूबी से जवाब दिए. रोहित ने कहा कि वह विकेट का आकलन करके प्लेइंग-11 पर फैसला करेंगे. रोहित ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की.
🎙️ #TeamIndia Captain Rohit Sharma addressing the pre-match press conference ahead of the #CWC23 Final 🏟️#MenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/7SgUX0ws9q
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
क्या अश्विन को मिलेगा मौका?
रोहित शर्मा ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है. मैं 50 ओवर के विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं. हमने प्लेइंग-11 को लेकर फैसला नहीं किया है. 15 में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा. निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी टीम की ताकत और कमजोरियों को भांपकर फैसला लेंगे.'
रोहित ने शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर कहा, 'पहले हाफ में मोहम्मद शमी नहीं खेल पाए थे, जो उनके लिए काफी कठिन मोमेंट था. हालांकि वह सिराज और अन्य गेंदबाजों का समर्थन कर रहे थे. हमने उनसे बातचीत की थी कि उन्हें क्यों नहीं खिलाया जा रहा है. वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे थे. इससे पता चलता है कि टूर्नामेंट से पहले वह किस तरह की मानसिक स्थिति में थे.'
रोहित शर्मा ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा, 'द्रविड़ की भूमिका बहुत बड़ी है. द्रविड़ का खिलाड़ियों को पूरा समर्थन रहता है और वह पूरी स्वतंत्रता देते हैं. द्रविड़ खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं. 2022 के टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन किया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह बहुत बड़ा है और वह भी इस क्षण का हिस्सा बनना चाहते हैं.'
गेंदबाजों ने अच्छा काम किया: रोहित
रोहित ने बताया, 'गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है. हम पहले 4-5 मैचों में टारगेट का पीछा कर रहे थे, भारत में उन्हें 300 से नीचे रोकना आसान नहीं है. हमारे तेज गेंदबाज और स्पिनर्स शानदार रहे हैं. जब हम टारगेट डिफेंट कर रहे थे तो वे बेहतरीन थे. बुमराह, शमी, सिराज उत्कृष्ट रहे हैं. स्पिनर्स ने भी बीच के ओवर्स में विकेट दिलाए.'
भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगा दबाव?
रोहित ने कहा, 'हम जानते हैं कि बाहरी माहौल, उम्मीदें और दबाव क्या है. अपने खेल पर टिके रहना महत्वपूर्ण है और यह लंबे समय से हो रहा है. हमने ड्रेसिंग रूम के अंदर माहौल को शांत बनाने का काम किया है. अंदर वे क्या महसूस करते हैं, मुझे नहीं पता. लेकिन टीम मीटिंग और ट्रेनिंग के दौरान हर कोई कूल मांडेड रहता है. एक भारतीय क्रिकेटर होने के नाते, आपको दबाव से निपटना होगा.'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी 18 नवंबर की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. जब कमिंस से पूछा गया कि पिच कैसी है जिसका इस्तेमाल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच के लिए किया गया तो उन्होंने कहा, 'अभी बस पिच देखी है.' ऑस्ट्रेलिया ने दोपहर के सत्र में ट्रेनिंग की, लेकिन कमिंस साढ़े नौ बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में थे. वह स्क्वायर पर गए और उन्होंने पिच की फोटो खींचना शुरू कर दिया, जो शायद इसलिए कि शनिवार की सुबह से शाम तक पिच कैसे बदलेगी और मैच की दोपहर तक इसमें कितना बदलाव होगा.

कमिंस को सता रहा पिच का डर
कमिंस कहते हैं, 'मैं पिच इतनी अच्छी तरह नहीं समझ पाता हूं, लेकिन यह काफी सख्त दिख रही है. उन्होंने इसमें अभी ही पानी छिड़का है. इसलिए हां 24 घंटे बाद फिर इसे दखेंगे, लेकिन यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान यहां खेला था.'
ऑस्ट्रेलिया का ट्रेनिंग सत्र शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड भी पिच को करीब से देखना चाहते थे. काली मिट्टी की पिच को धीमा करने के लिए काफी भारी रोलर चलाया गया है. इससे अगर विपक्षी टीम के पास दो स्पिनर हैं तो दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा.
कमिंस ने कहा, 'यहां पूरे टूर्नामेंट में काफी बड़े स्कोर रहे हैं. ऐसा निश्चित रूप से दोनों टीम के लिए होगा. इसमें कोई शक नहीं कि आप अपने देश के विकेट पर खेल रहे हो, जिससे आपको कुछ फायदा मिलेगा क्योंकि आप पूरी जिंदगी ऐसे ही विकेट पर खेलते रहे हो. मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अंतर ओस से पैदा होगा.'