मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. टीम इंडिया की हार पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया आई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक निराशाजनक परिणाम, लेकिन अंत तक टीमइंडिया के जुझारूपन को देखकर अच्छा लगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विट किया है कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजी की, फील्डिंग की, जिसमें हमें बहुत गर्व है. जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है. टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना भी टूट गया.
A disappointing result, but good to see #TeamIndia’s fighting spirit till the very end.
India batted, bowled, fielded well throughout the tournament, of which we are very proud.
AdvertisementWins and losses are a part of life. Best wishes to the team for their future endeavours. #INDvsNZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज की रात करोड़ों भारतीयों के दिल टूटे हैं. लेकन टीम इंडिया, आपने अच्छी कोशिश की. आप प्यार और सम्मान के योग्य हैं. राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड को जीत की बधाई भी दी है.
Though they’re a billion broken hearts tonight, Team India, you put up a great fight and are deserving of our love & respect.
Congratulations to New Zealand on their well earned win, that gives them a place in the World Cup final. #INDvNZ #CWC19
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2019
वहीं कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया को संबोधित करते हुए ट्वीट किया गया है कि आपने पूरे देश को कई बार गौरवान्वित होने के अवसर दिए हैं. आज भी आपने अपने खेल में कोई कमी नहीं रखी. हम आपकी हार और जीत दोनों में आपके साथ खड़े हैं. आपके खेल पर हमें गर्व है.
#TeamIndia आपने पूरे देश को कई बार गौरवान्वित होने के अवसर दिए हैं। आज भी आपने अपने खेल में कोई कमी नहीं रखी। हम आपकी हार और जीत दोनों में आपके साथ खड़े हैं। आपके खेल पर हमें गर्व है।#INDvNZ
— Congress (@INCIndia) July 10, 2019
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए और भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा.
यह छोटा-सा टारगेट भी टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन पर ही ऑलआउट हो गई.