scorecardresearch
 

IND VS NZ: बारिश ने रोक दिया खेल, जानें- अब कैसे निकलेगा मैच का नतीजा?

आज बारिश नहीं थमी और मैच पूरी नहीं हो पाया. ऐसे में अब बुधवार को न्यूजीलैंड की पारी 46 ओवर की दूसरी गेंद से ही शुरू होगी. यानी कि मैच जहां खत्म हुआ था वहीं से शुरू होगा.

Advertisement
X
बारिश ने डाली मैच में बाधा (फोटो- ICC cricket world cup)
बारिश ने डाली मैच में बाधा (फोटो- ICC cricket world cup)

मैनचेस्टर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में बारिश ने खलल डाल दिया है. न्यूजीलैंड की पारी के 47 ओवर की पहली गेंद के बाद बारिश मैच में बाधा बनकर आई. मैनचेस्टर में रुक-रुककर बारिश होती रही और आखिर में अंपायर्स को आज के मैच को यहीं रोकना पड़ा.

ऐसे में अब बाकी का मैच यानी कि न्यूजीलैंड की पारी के बाकी ओवर्स और भारतीय पारी के ओवर रिजर्व डे यानी बुधवार को होंगे. बता दें कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखे हैं. 

           Bad news 😞

46.2 ओवर से शुरू होगी न्यूजीलैंड की पारी

बुधवार को न्यूजीलैंड की पारी 46.2 ओवर से ही शुरू होगी. यानी कि मैच जहां खत्म हुआ था वहीं से शुरू होगा. इससे पहले ऐसी भी चर्चा चल रही थी कि अगर आज न्यूजीलैंड की पारी दोबारा शुरू नहीं होती है तो ऐसे में भारत को 46 ओवरों में 237 रन का टारगेट मिलेगा. लेकिन अब जब आज के दिन को रद्द कर दिया गया तो मैच अब बुधवार को खेला जाएगा.

Advertisement

table_070919075247.png

वहीं अगर दूसरे दिन यानी बुधवार को भी बारिश होती है और मैच शुरू नहीं होता है तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के बेस पर निकाला जाएगा और लीग स्टेज में जिस टीम के ज्यादा पॉइंट थे, वह फाइनल का टिकट पाएगी. यानी कि पॉइंट टेबल में भारत टॉप पर है, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. तो ऐसे में फाइनल का टिकट भारतीय टीम को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement