scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप: भारत के स्टैंडबाय खिलाड़ी होंगे पंत, रायडू और सैनी

ऋषभ पंत, अनुभवी बल्लेबाज अंबति रायडू और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भारत ने 30 मई से ब्रिटेन में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए स्टैंडबाय रखा है.

Advertisement
X
Rishabh Pant
Rishabh Pant

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी बल्लेबाज अंबति रायडू को बुधवार को भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में रखा. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी 30 मई से ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के लिए तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है. लेकिन, इनमें से किसी भी खिलाड़ी को तभी खेलने का मौका मिलेगा जब 15 सदस्यीय मुख्य टीम में शामिल कोई खिलाड़ी चोट या किसी अन्य कारण से खेलने के लिए अनुपलब्ध हो.

पंत और रायडू को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिलने पर मिश्रित प्रतिक्रिया आई थी. सुनील गावस्कर ने पंत को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई थी जबकि गौतम गंभीर ने रायडू को शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए थे. आईसीसी ने संभावित खिलाड़ी चुनने की प्रक्रिया खत्म कर दी है. बीसीसीआई के पास हालांकि इन तीनों के आलवा किसी अन्य को चुनने का विकल्प भी होगा लेकिन ऐसा होने की संभावना बेहद कम है.

Advertisement

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तरह, हमारे पास तीन स्टैंडबाय होंगे. ऋषभ पंत और अंबति रायडू क्रमश: पहले और दूसरे स्टैंडबाय होंगे जबकि सैनी इस सूची में गेंदबाज के रूप में शामिल हैं.’

वर्ल्ड कप: 16 साल बाद दोहराया गया इतिहास, लक्ष्मण जैसा हुआ रायडू का हाल

रायडू ने 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिलने पर ट्विटर के जरिए निशाना भी साधा था. रायडू ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘विश्व कप देखने के लिए अभी त्रिआयामी चश्में मंगाए हैं.’ इससे पहले चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने रायडू पर विजय शंकर को प्राथमिकता देने को उचित ठहराते हुए कहा था कि विजय शंकर में ‘त्रिआयामी क्षमता’ है.

खलील अहमद, आवेश खान और दीपक चहर नेट गेंदबाजों के रूप में टीम के साथ जाएंगे. टीम प्रबंधन को अगर जरूरत महसूस होती है तो इन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. सैनी भी उन रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल हैं जो टीम के साथ जा रहे हैं. अधिकारी ने कहा, ‘खलील, आवेश और दीपक स्टैंडबाय नहीं हैं. गेंदबाजों के मामले में इन्हें शामिल करने की संभावना हो सकती है. लेकिन, बल्लेबाजी में या तो ऋषभ होगा या फिर रायडू.’

इस बीच पूरी संभावना है कि विश्व कप जाने वाली टीम के खिलाड़ियों को यो-यो परीक्षण से नहीं गुजरना होगा क्योंकि आईपीएल 12 मई तक ही खत्म हो पाएगा. अधिकारी ने कहा, ‘खिलाड़ी व्यस्त टी-20 सत्र में खेल रहे हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद उन्हें उबरने के लिए समय चाहिए. ऐसा नहीं है कि दो सीरीज के बीच में काफी समय है और परीक्षण कराया जाएगा. अगर आप थके हुए हैं तो नतीजा अलग हो सकता है.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement