England Team (Twitter) IND vs ENG Women's World Cup: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 134 रनों पर सिमट गई. स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन और रिचा घोष ने 33 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट गंवाकर 31.2 ओवर में 136 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने नाबाद 53 रन बनाए, जबकि स्पिनर शार्लेट डीन ने 4 विकेट लिए.
इस बार न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का यह चौथा मुकाबला रहा. टीम इंडिया ने अब तक 4 में से दो मैच जीते और दो में हार मिली. एक मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला गंवाया था. जबकि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को शिकस्त दी है.
135 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट गंवाकर 31.2 ओवर में 136 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने नाबाद 53 रन बनाए, जबकि स्पिनर शार्लेट डीन ने 4 विकेट लिए.
इंग्लैंड टीम को 30वें ओवर में तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने दो झटके दिए. पहले उन्होंने सोफी डंकली को आउट किया. इसके बाद कैथरिन ब्रंट को शिकार बनाया. दोनों कैच आउट हुए.
Meghna Singh picks up two in an over but England need just 7 runs to win.#CWC22 pic.twitter.com/mDyp4kUQGW
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 16, 2022
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 102 रन पर चौथा झटका दिया. इस बार स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने एमी जोन्स को शिकार बनाया. हरमनप्रीत ने उनका शानदार कैच लपका. एमी 10 रन बना सकीं.
इंग्लैंड टीम ने 69 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. यह झटका स्पिनर पूजा वस्त्राकर ने दिया है. उन्होंने नतालिया सीवियर को 45 रन पर कैच आउट कराया. नतालिया ने हीदर नाइट के साथ 84 बॉल पर 65 रन की पार्टनरशिप की थी.
टीम इंडिया ने पारी के तीसरे ओवर में 4 रन पर ही दूसरा विकेट भी हासिल किया. इस बार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टैमी ब्यूमॉन्ट को शिकार बनाया और उन्हें LBW आउट किया.
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने 3 रन पर ही डेनिले वाइट के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. मेघना सिंह की बॉल पर स्नेह राणा ने शानदार कैच लपका.
Meghna Singh and Jhulan Goswami strike in quick succession as England lose both their openers.
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2022
England 4/2 after 3 overs.
Live - https://t.co/cpWXApZ2Wt #ENGvIND #CWC22 pic.twitter.com/CxZ6J8Ry30
भारतीय टीम को ऋचा घोष ने संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 33 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद पूरी भारतीय टीम 134 रन पर आकर सिमट गई. स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. गेंदबाजी में स्पिनर शार्लेट डीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
ICC Women's WC. WICKET! 36.2: Meghna Singh 3(12) b Charlie Dean, India Women 134/10 https://t.co/G6T82u96Ka #ENGvIND #CWC22
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2022
टीम इंडिया को 71 रन के स्कोर पर सबसे बड़ा और छठा झटका लगा. इस बार ओपनर स्मृति मंधाना 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने LBW आउट किया.
इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 61 रन पर लगातार दो बड़े झटके दिए. स्पिनर शार्लेट डीन ने पहले उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (14 रन) को शिकार बनाया. इसको बाद दूसरी बॉल पर स्नेह राणा भी पवेलियन लौट गईं. दोनों का कैच विकेटकीपर एमी जोंस ने ही लिया.
ICC Women's WC. WICKET! 16.4: Sneh Rana 0(2) ct Amy Ellen Jones b Charlie Dean, India Women 61/5 https://t.co/G6T82u96Ka #ENGvIND #CWC22
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2022
टीम इंडिया ने 28 रन पर तीसरा विकेट गंवाया. मिताली राज के बाद दीप्ति शर्मा भी पवेलियन लौट गईं. कप्तान मिताली एक रन बनाकर कैच आउट हुईं, जबकि दीप्ति 10 बॉल खेलकर बगैर खाता खोले रन आउट हुईं.
भारतीय टीम ने 18 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. यहां ओपनर यास्तिका भाटिया 11 बॉल पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुईं. आन्या श्रुबसोले ने यास्तिका को क्लीन बोल्ड किया. फिलहाल, कप्तान मिताली राज और स्मृति मंधाना क्रीज पर हैं.
ICC Women's WC. WICKET! 3.4: Yastika Bhatia 8(11) b Anya Shrubsole, India Women 18/1 https://t.co/G6T82tS3Ia #ENGvIND #CWC22
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2022
टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतर चुकी है. ओपनिंग की शुरुआत स्मृति मंधाना के साथ यास्तिका भाटिया ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर केथरीन ब्रंट ने किया.
भारत की प्लेइंग-11:
स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.
England have won the toss and they will bowl first.
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2022
An unchanged Playing XI for #TeamIndia
Live - https://t.co/G6T82tS3Ia #ENGvIND #CWC22 pic.twitter.com/aqnF5ODWNN
इंग्लैंड वुमन्स टीम (प्लेइंग XI): Danielle Wyatt, Tammy Beaumont, Heather Knight(c), Natalie Sciver, Amy Ellen Jones(w), Sophia Dunkley, Katherine Brunt, Sophie Ecclestone, Kate Cross, Charlotte Dean, Anya Shrubsole
महिलाओं के वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम और इंग्लैंड आमने-सामने हैं. मैच में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं है.