scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs ENG Women's World Cup: लड़कर हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 4 विकेट से मैच जीता

aajtak.in | 16 मार्च 2022, 11:53 AM IST

IND vs ENG Women's World Cup: महिलाओं के वर्ल्ड कप में बुधवार (16 मार्च) को भारतीय टीम की करारी हार हुई है. इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट से मैच जीता. यह इंग्लिश टीम की इस वर्ल्ड कप में 4 मैच में पहली जीत है. कप्तान हीदर नाइट ने नाबाद फिफ्टी लगाई.

England Team (Twitter) England Team (Twitter)

हाइलाइट्स

  • वुमन्स वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला जा रहा
  • इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया
  • भारतीय टीम ने 135 रनों का टारगेट दिया
  • इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाकर 136 रन बनाए

IND vs ENG Women's World Cup: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 134 रनों पर सिमट गई. स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन और रिचा घोष ने 33 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट गंवाकर 31.2 ओवर में 136 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने नाबाद 53 रन बनाए, जबकि स्पिनर शार्लेट डीन ने 4 विकेट लिए.

इस बार न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का यह चौथा मुकाबला रहा. टीम इंडिया ने अब तक 4 में से दो मैच जीते और दो में हार मिली. एक मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला गंवाया था. जबकि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को शिकस्त दी है.

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड 4 विकेट से जीता

Posted by :- Shribabu Gupta

135 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट गंवाकर 31.2 ओवर में 136 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने नाबाद 53 रन बनाए, जबकि स्पिनर शार्लेट डीन ने 4 विकेट लिए.

11:39 AM (3 वर्ष पहले)

एक ओवर में मेघना ने दो विकेट झटके

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड टीम को 30वें ओवर में तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने दो झटके दिए. पहले उन्होंने सोफी डंकली को आउट किया. इसके बाद कैथरिन ब्रंट को शिकार बनाया. दोनों कैच आउट हुए. 

11:16 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को चौथी सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 102 रन पर चौथा झटका दिया. इस बार स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने एमी जोन्स को शिकार बनाया. हरमनप्रीत ने उनका शानदार कैच लपका. एमी 10 रन बना सकीं.

10:45 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को तीसरा सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड टीम ने 69 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. यह झटका स्पिनर पूजा वस्त्राकर ने दिया है. उन्होंने नतालिया सीवियर को 45 रन पर कैच आउट कराया. नतालिया ने हीदर नाइट के साथ 84 बॉल पर 65 रन की पार्टनरशिप की थी.

Advertisement
9:50 AM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को दूसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने पारी के तीसरे ओवर में 4 रन पर ही दूसरा विकेट भी हासिल किया. इस बार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टैमी ब्यूमॉन्ट को शिकार बनाया और उन्हें LBW आउट किया.

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहली सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने 3 रन पर ही डेनिले वाइट के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. मेघना सिंह की बॉल पर स्नेह राणा ने शानदार कैच लपका.

9:04 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 134 रन पर सिमटी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को ऋचा घोष ने संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 33 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद पूरी भारतीय टीम 134 रन पर आकर सिमट गई. स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. गेंदबाजी में स्पिनर शार्लेट डीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

8:09 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का छठा विकेट भी गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को 71 रन के स्कोर पर सबसे बड़ा और छठा झटका लगा. इस बार ओपनर स्मृति मंधाना 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने LBW आउट किया.

7:53 AM (3 वर्ष पहले)

61 रन पर लगातार दो विकेट गंवाए

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 61 रन पर लगातार दो बड़े झटके दिए. स्पिनर शार्लेट डीन ने पहले उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (14 रन) को शिकार बनाया. इसको बाद दूसरी बॉल पर स्नेह राणा भी पवेलियन लौट गईं. दोनों का कैच विकेटकीपर एमी जोंस ने ही लिया.

Advertisement
7:11 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को तीसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने 28 रन पर तीसरा विकेट गंवाया. मिताली राज के बाद दीप्ति शर्मा भी पवेलियन लौट गईं. कप्तान मिताली एक रन बनाकर कैच आउट हुईं, जबकि दीप्ति 10 बॉल खेलकर बगैर खाता खोले रन आउट हुईं.

6:51 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 18 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. यहां ओपनर यास्तिका भाटिया 11 बॉल पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुईं. आन्या श्रुबसोले ने यास्तिका को क्लीन बोल्ड किया. फिलहाल, कप्तान मिताली राज और स्मृति मंधाना क्रीज पर हैं.

6:40 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम की बैटिंग शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतर चुकी है. ओपनिंग की शुरुआत स्मृति मंधाना के साथ यास्तिका भाटिया ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर केथरीन ब्रंट ने किया.

6:26 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत की प्लेइंग-11:
स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.

6:25 AM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड वुमन्स प्लेइंग XI

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड वुमन्स टीम (प्लेइंग XI): Danielle Wyatt, Tammy Beaumont, Heather Knight(c), Natalie Sciver, Amy Ellen Jones(w), Sophia Dunkley, Katherine Brunt, Sophie Ecclestone, Kate Cross, Charlotte Dean, Anya Shrubsole

Advertisement
6:22 AM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने टॉस जीता

Posted by :- Shribabu Gupta

महिलाओं के वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम और इंग्लैंड आमने-सामने हैं. मैच में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं है.

Advertisement
Advertisement