scorecardresearch
 

इस लड़की को PAK ओपनर शहजाद को प्रोपोज़ करना पड़ गया भारी, हो गई ट्रोल

पाकिस्तानी यूजर हीरा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अहमद शहजाद को ट्वीट भेज कर प्रोपोज़ कर दिया. हीरा के उस ट्वीट के बाद अहमद शहजाद ने उन्हें ब्लॉक कर दिया.

Advertisement
X
अहमद शहजाद
अहमद शहजाद

अगर आप उन लोगों में से हैं ये जो सोचते हैं कि सोशल मीडिया वो मंच है जहां लोग एक दूसरे को ट्रोल करते हैं या भला बुरा कहते हैं तो आप गलत हैं. कई बार लोग सोशल मीडिया को एक दूसरे को प्रोपोज़ करने का जरिया बनाते हैं और डेट पर चलने का ऑफर देते हैं.

दरअसल कुछ समय पहले ब्रायन एच व्हीटटेकर नाम के एक ब्रिटिश यूजर ने स्वीडिश सिंगर जारा लार्सन को ट्वीटर पर प्रपोज़ किया जिसके बाद वे दोस्त बन गए और अब कथित रूप से डेटिंग कर रहे हैं.

ब्रायन का वह ट्वीट काफी हिट रहा जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने उसी पिकअप लाइन का इस्तेमाल किया जो उन्होंने इस्तेमाल किया था, जिसमें पाकिस्तानी ट्विटर यूजर हीरा का नाम भी शामिल था. ब्रायन के उस ट्वीट से प्रभावित होकर एक पाकिस्तानी यूजर हीरा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अहमद शहजाद को वही स्क्रीनशॉट वाला ट्वीट भेज कर प्रपोज़ कर दिया. हीरा के उस ट्वीट के बाद अहमद शहजाद ने उन्हें ब्लॉक कर दिया.

Advertisement

शहजाद के ब्लॉक करने के बाद हिरा शेख ने जारा लार्सन और व्हीटटेकर की तस्वीर वाला स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए कहा, फिर "मैंने क्या गलत किया था."

इसके बाद कई लोगो ने हीरा शेख को उनके इस ट्वीट के लिए ट्रोल किया और उनका मजाक उड़ाया. ट्विटर पर लोगो ने उन्हें याद दिलाया कि अहमद शहजाद विवाहित हैं.

हालांकि हीरा शेख ने कुछ ट्वीट्स के जवाब में कहा, "उन्होंने(शहजाद) मुझे ब्लॉक नहीं किया.

Advertisement
Advertisement