scorecardresearch
 

Rohit sharma T20I Future: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के लिए टी20 मैच? आख‍िर क्या है हिटमैन का मेगा प्लान

Rohit Sharma Latest Update: भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे, ऐसा दावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है. इन रिपोर्ट्स में चीफ सेलेक्टर अगरकर से बातचीत का दावा किया गया है. रोहित टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से क्रिकेट के 'सबसे छोटे फॉर्मेट' से नदारद हैं.

Advertisement
X
कई मीड‍िया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रोह‍ित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे (Getty)
कई मीड‍िया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रोह‍ित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे (Getty)

Rohit Sharma T20 International Future after World Cup 2023: टीम इंड‍िया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे. ऐसा दावा कई मीड‍िया रिपोर्टों में किया गया है. दावा है कि हिटमैन वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही इस बारे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से मंथन कर चुके हैं. PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि रोहित शर्मा का फ‍िलहाल जल्द किसी टी20 इंटरनेशनल में खेलने का कोई प्लान नहीं है. 

BCCI के सूत्र ने बताया- 'यह नई बात नहीं है. रोहित ने पिछले एक साल से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, उनका ध्यान वनडे वर्ल्ड कप पर था, यह पूरी तरह से रोहित का फैसला है.' 

36 साल के रोहित लॉन्ग फॉर्मेट (वनडे और टेस्ट) की कप्तानी संभालना चाहते हैं, ताकि वो बचे हुए करियर में इंजरी से दूर रह सकें. उनके लिए तीनों प्रारूपों के साथ हर साल IPL खेलना असंभव होगा, जबकि दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक सात टेस्ट होने हैं, जिससे भारतीय कप्तान का ध्यान ज्यादातर टेस्ट में ही रहेगा. इसके अलावा वो टीम इंडिया को 2025 में एक और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकते हैं. 

क्या रोह‍ित कर सकते हैं वापसी? 

रोहित को छोड़ दिया जाए तो भारत के पास शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में 4 ओपनर बल्लेबाज हैं. ये सभी IPL में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर ये यंगस्टर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो बीसीसीआई या सेलेक्टर्स रोहित से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कह सकते हैं. 

Advertisement
rohit
वर्ल्ड कप में हार के बाद न‍िराश रोह‍ित शर्मा (Getty)

हार्द‍िक पंड्या के इंजर्ड होने से सूर्या बने टी20 कप्तान 

2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पंड्या ही टीम इंड‍िया की नवंबर-2022 के बाद से कप्तानी संभाल रहे हैं. भारतीय टीम ने 6 सीरीज में 18 मैच खेले हैं. इस दौरान चयनकर्ताओं ने 3 कप्तान बदले हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया, जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे पर कप्तानी सौंपी गई. 

एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड कप्तान थे, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कमान दी गई है. 

इन तीन सीन‍ियर्स को को नहीं मिला है टी20 में मौका 

वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल तीन ख‍िलाड़‍ियों के बारे में जब हमने देखा तो पता चला कि रव‍िचंद्रन अश्वि‍न 37 साल के हैं. वहीं भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा 36 साल से के हैं. विराट कोहली भी 35 साल के हो चुके हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि इन तीनों ने ही उन्होंने अपना आख‍िरी टी20 मैच इंग्लैंड के ख‍िलाफ 10 नवंबर 2022 को एडीलेड में खेला था. जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था. उसके बाद से इन तीनों को टी20 मैचों के ल‍िहाज से सेलेक्टर्स ध्यान नहीं दे रहे हैं. रोहित के बारे में टी20 ना खेलने का दावा हो चुका है, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या विराट और अश्व‍िन 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना पाएंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement