scorecardresearch
 

इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाकर पाक को जिताने के बाद संन्यास लेंगे यूनिस खान

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान अपनी टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद संन्यास लेना चाहते हैं.

Advertisement
X
यूनिस खान (फाइल फोटो)
यूनिस खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान अपनी टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद संन्यास लेना चाहते हैं.

101 टेस्ट खेल चुके हैं यूनिस
श्रीलंका दौरे में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले यूनिस ने पल्लेकल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में नाबाद 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी जिससे उनकी टीम 377 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी. इस जीत के चलते ही पाकिस्तान 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा था.

लग रही हैं संन्यास की अटकलें
37 साल के हो चुके इस सीनियर बल्लेबाज के संन्यास लेने की अटकलें काफी दिनों से लगाईं जा रही हैं, लेकिन यूनिस का अभी संन्यास लेने का विचार नहीं है.

'अपनी शर्तों पर लूंगा संन्यास'
इस बारे में पूछने पर यूनिस ने कहा, 'मैं अपनी शर्तों पर संन्यास लूंगा. मैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पाकिस्तान की जीत में योगदान देना चाहता हूं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने से पाकिस्तान महान टीम बन जाएगी. मैंने ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं बनाया है और संन्यास लेने से पहले मैं यह उपलब्धि भी हासिल करना चाहता हूं.'

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement