भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को उसे इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया. भारत को ग्रुप चरण का अंत शीर्ष स्थान के साथ करने का फायदा फाइनल में प्रवेश के साथ मिला. अब 8 मार्च को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. सिडनी में ही गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उसने साउथ अफ्रीका को 5 रनों (D/L Method) ) से हराया. साउथ अफ्रीकी टीम ग्रुप बी में शीर्ष पर रही थी.
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बारिश की वजह से रद्द हो गया. जिससे हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई. टीम इंडिया अब इतिहास रचने के करीब है. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार उसे फाइनल खेलने का मौका मिला है. इससे पहले भारतीय टीम (2009, 2010, 2018) तीनों बार सेमीफाइनल में हार गई थी.
हरमनप्रीत कौर के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. वह अपनी बेटी को टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में खेलते देखना चाहते हैं, और वो भी टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला. फॉर्म की बात करें, तो हरमन का बल्ला इस वर्ल्ड कप में अब तक नहीं चल पाया है. उम्मीद की जा रही है कि वह निर्णायक मुकाबले में धूम मचाएंगी. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से महज 2, 8, 1, 15 रनों की पारियां निकली हैं.
🏏💥 India v Australia
🎵🎤 Katy Perry
Be there to create history on Sunday as we aim to #FillTheMCG
Get your tickets now 🎟️👇 https://t.co/qHh1n3vmXP pic.twitter.com/jvtyeYZqoJ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 5, 2020
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'मेरे माता-पिता यहां हैं और वह गुरुवार का मैच देखना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह देख नहीं पाए.' उन्होंने कहा, 'मैं स्कूल में थी तब मेरे पिता ने मुझे खेलते देखा था, उसके बाद से यह पहला मौका था जब वह मुझे खेलता देखते. मेरी मां ने मुझे कभी क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा. इसके कई मायने हैं क्योंकि पहले दिन से मैं चाहती थी कि वह मुझे क्रिकेट खेलता देखें और वो मौका था.'
हरमनप्रीत कौर के पिता
हरमनप्रीत कौर के माता-पिता फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे, जो उनके 31वें जन्मदिन पर खेला जाएगा. उन्होंने कहा, 'वह लोग हमें यहां खेलता हुए देखने आए हैं और मुझे उम्मीद है कि माता-पिता से समर्थन मिलेगा. हम इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेंगे.' यह पहली बार है, जब भारत ने महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले वो 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन एक भी बार फाइनल नहीं खेला था.
कप्तान ने कहा, 'हमें उम्मीद थी कि हम वहां पहुंचेंगे क्योंकि इस समय हर कोई महिला क्रिकेट को लेकर सकारात्मक महसूस कर रहा था.' उन्होंने कहा, 'घर में हमें काफी तवज्जो मिलेगी क्योंकि हर कोई चाहता है कि हम अच्छी क्रिकेट खेलें और वह हमसे अच्छा खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. अगर हम जीतेंगे, निश्चित तौर पर हमें काफी ज्यादा तवज्जो मिलेगी और घर में काफी प्यार भी मिलेगा.' भारत ने 2017 के वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इंग्लैंड से हार गई थी.