scorecardresearch
 

पाकिस्तानी रन मशीन जहीर अब्बास के लिए गावस्कर ने कहा था, 'जहीर अब बस करो'

क्रिकेट की दुनिया में सबसे पहले रन मशीन के नाम से बुलाए गए बल्लेबाज को आज क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था का अध्यक्ष चुना गया है.

Advertisement
X
जहीर अब्बास (फाइल फोटो)
जहीर अब्बास (फाइल फोटो)

क्रिकेट की दुनिया में सबसे पहले रन मशीन के नाम से बुलाए गए बल्लेबाज को आज क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था का अध्यक्ष चुना गया है.

क्रिकेट के सबसे संपूर्ण बल्लेबाजों में से एक भारत के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने इनके लिए कभी कहा था कि, 'जहीर अब बस करो'जी हां हम बात कर रहे हैं अपने दौर से सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे जहीर अब्बास की. उनके आईसीसी अध्यक्ष बनने के मौके पर जानें उनसे जुड़ी कुछ बड़ी बातें.

1- 100 प्रथम श्रेणी शतक बनाने वाले पहले एशियाई.
2- 1969 में डेब्यू किया और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ही मैच में 274 रन बना डाले जो कि आज भी पाकिस्तान की तरफ से चौथा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है.
3- अब्बास ने अपने करियर में कुल चार दोहरे शतक जमाए, इतिहास में सिर्फ 10 बल्लेबाजों ने उनसे ज्यादा दोहरे शतक जमाए हैं.
4- ज्योफ्री बायकॉट के साथ सिर्फ दूसरे बैट्समैन जिसने अपना सौवां प्रथम श्रेणी शतक टेस्ट मैच में लगाया.
5- चार बार किसी प्रथम श्रेणी मैच में शतक और दोहरा शतक जमाने वाले इकलौते खिलाड़ी. और इन आठों पारियों में वो नाबाद भी रहे.
6- 1981-82 और 1984-85 में पाकिस्तान की कप्तानी भी की.
7- काउंटी क्रिकेट में 13 साल तक ग्लूसेस्टरशायर के लिए खेले. जिसमें उन्होंने 49.79 के औसत से 16 हजार से ज्यादा रन बटोरे. ग्लूसेस्टरशायर के लिए लगभग हर साल ही 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले अब्बास ने काउंटी क्रिकेट में दो बार 2000 से भी ज्यादा रन बनाए.
8- वन-डे क्रिकेट में लगातार तीन शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज.
9- चश्मा लगाकर खेलने वाले कुछ क्रिकेटरों में से एक.
10- अब्बास के दो और भाइयों ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली है.
11- भारत के खिलाफ घर में खेले 11 टेस्ट मैचों में जहीर ने 158 से भी ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.
12- 4000 तथा 5000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज.
13- वन-डे क्रिकेट में 47 से ज्यादा की औसत और 84.8 के स्ट्राइक रेट से अब्बास ने 25सौ से ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement