टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का 14 साल पुराना रिश्ता टूट गया है. शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है. शोएब मलिक की ये तीसरी शादी है. सानिया की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि शोएब के साथ उनका रिश्ता अब ज्यादा दिन नहीं रहने वाला है.
... जब सोहराब के साथ हुई थी सानिया की सगाई
वैसे सानिया मिर्जा अपनी पर्सनल लाइफ में पहले भी मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं. दरअसल शोएब मलिक के साथ शादी से पहले सानिया की सगाई सोहराब मिर्जा से हुई थी, जो उनकी बचपन के दोस्त थे. 10 जुलाई 2009 को सोहराब और सानिया की धूमधाम से सगाई हुई थी. हैदराबाद के बेकरी व्यवसायी के बेटे सोहराब तब एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे.
दोनों परिवारों में पुरानी दोस्ती थी और सानिया काफी समय से सोहराब को जानते थे. सानिया व सोहराब ने सेंट मैरी कॉलेज में साथ पढ़ाई की थी. हालांकि सानिया-सोहराब का ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. दोनों की सगाई लगभग छह महीने बाद जनवरी 2010 में टूट गई थी. दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने की कोशिश किस वजह से थम गई, यह बात उस वक्त किसी को समझ में नहीं आई थी. कहा गया कि सोहराब-सानिया ने आपसी सहमति से रिश्ता तोड़ने का फैसला किया था.
सगाई टूटने के बाद शोएब से की शादी
सोहराब से सगाई टूटने के लगभग तीन महीने बाद ही सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक के साथ शादी कर ली. शोएब मलिक और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी. यह विवाह हैदराबाद में हुआ था. सानिया और शोएब की पहली मुलाकात साल 2003 में हुई थी, हालांकि दोनों के बीच बातचीत 2009 में शुरू हुई थी, जब दोनों होबार्ट में एक-दूसरे से मिले थे. वह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई थी. शोएब मलिक से शादी करने को लेकर सानिया मिर्जा का देशभर में विरोध भी हुआ था.

शोएब से शादी के 8 साल बाद यानी 2018 में सानिया बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था. इजहान अब पांच साल के हो चुके हैं और वह अपनी मां के साथ ही रहते हैं. जहां शोएब मलिक अब भी प्रोफेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं, वहीं सानिया मिर्जा ने पिछले साल टेनिस से संन्यास ले लिया था.
सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के बीच पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर कई अफवाहें सामने आई थीं. सानिया का एक पोस्ट हाल फिलहाल में काफी चर्चा में रहा था, जहां उन्होंने लिखा था कि शादी और तलाक दोनों कठिन हैं. इससे पहले शोएब ने करीब एक साल पहले ही कहा था कि हर शादी में उतार-चढ़ाव आता है. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे के साथ में नहीं दिखे थे.
सानिया मिर्जा ग्रैंड डबल्स में छह बार चैम्पियन रह चुकी हैं. सानिया ने डबल्स में जो छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, उसमें तीन मिक्स्ड डबल्स और इतने ही वूमेन्स डबल्स खिताब शामिल रहे. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स खिताब जीतकर हासिल किया था.
कौन हैं शोएब की दुल्हनिया सना जावेद?
शोएब मलिक की दुल्हनिया सना जावेद का शुमार पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में होता है. सना जावेद ने 2012 में सीरील शहर-इ-जात के जरिए पर्दे पर डेब्यू किया. बाद में वह कई सीरियल्स में नजर आईं. टेलीविजन सीरीज 'खानी' में लीड रोल निभाने के बाद सना को पहचान मिली. सना जावेद को सामाजिक नाटक रुसवाई और डंक के लिए प्रशंसा मिल चुकी है. इसके अलावा सना कई म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं.