scorecardresearch
 

WI vs UGA T20 World Cup 2024 Highlights: T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की प्रचंड जीत, युगांडा को 39 रनों पर समेटा... टूटते-टूटते बचा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

WI vs UGA T20 World Cup 2024 Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (9 जून) ग्रुप सी में युगांडा और वेस्टइंडीज का मुकाबला हुआ. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 173/5 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी युगांडा की टीम महज 39 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
X
वेस्टइंडीज के अकील हुसैन ने युगांडा के ख‍िलाफ 5 व‍िकेट झटके (@ICC)
वेस्टइंडीज के अकील हुसैन ने युगांडा के ख‍िलाफ 5 व‍िकेट झटके (@ICC)

WI vs UGA T20 World Cup 2024 Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच आज (9 जून) मुकाबला हुआ. गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को बुरी तरह से हराया. वेस्टइंडीज की यह इस साल की लगातार छठी जीत है. 

इस मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए 173/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी युगांडा की नई नवेली टीम महज 39 रनों पर सिमट गई. इस तरह वेस्टइंडीज को 134 रनों से जीत मिली.

 यह वेस्टइंडीज की सभी टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ी जीत है, जिसने 2014 वर्ल्ड कप में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 84 रन की जीत को पीछे छोड़ दिया. 

वेस्टइंडीज की जीत के हीरो अकील हुसैन रहे, ज‍िन्होंने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए. अकील का यह प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज का ल‍िहाज से सबसे शानदार है. अकील ने इस तरह 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ सैमुअल बद्री द्वारा 4/15 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ द‍िया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

तो युगांडा बना देती ये अनचाहा र‍िकॉर्ड 

Advertisement

युगांडा की टीम एक समय टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने के करीब थी, हालांक‍ि 39 रनों पर आउट होकर इस नई टीम ने उस पुराने रिकॉर्ड की बराबरी जरूर कर ली. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप की ह‍िस्ट्री में 24 मार्च 2014 को नीदरलैंड्स की टीम ने श्रीलंका के ख‍िलाफ 39 रन बनाए बनाए थे. इस तरह युगांडा ने नीदरलैंड्स की बराबरी की.   

वहीं ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन (Isle of Man) के नाम है. आइल ऑफ मैन टीम 26 फरवरी 2023 को स्पेन (Spain) के ख‍िलाफ कार्टाजेना (Cartagena) में हुए मुकाबले में महज 10 रनों पर ढेर हो गई थी. 

वेस्टइंडीज की पारी की हाइलाइट्स 

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीता और गुयाना में युगांडा के ख‍िलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की ओर से इस मुकाबले में जॉनसन चार्ल्स 44 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वहीं आंद्रे रसेल ने अंत में आकर 17 गेंदों पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 173/5 का स्कोर खड़ा कर दिया. युगांडा की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ब्रायन मसाबा रहे, जिन्होंने दो विकेट लिए. 


युगांडा की पारी की हाइलाइट्स 

2 बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंप‍ियन वेस्टइंडीज को जब युगांडा ने 173 रनों पर समेटा तो ऐसा लगा कि इस मैच में कोई उलटफेर हो सकता है, लेकिन वेस्टइंडीज ने युगांडा के इस सपने को सपना ही बना दिया. अकील हुसैन ने युगांडा की पूरी टीम की कमर तोड़ डाली. एक समय युगांडा के 8 बल्लेबाज 25 रन पर पवेल‍ियन लौट चुके थे.

Advertisement

ऐसा लगा था कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बन जाएगा, लेकिन वो तो युगांडा की टीम को शुक्रिया जुमा मियागी का करना चाहिए, जो 13 रन बनाकर नाबाद रहे. अकील हुसैन के अलावा वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए. वहीं रोमार‍ियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल, गुडोकश मोती को 1-1 विकेट मिला.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टी20 वर्ल्ड में सबसे कम ऑल-आउट टोटल

39 - नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
39 - युगांडा बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस, 2024*
44 -  नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021
55 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई, 2021
58 -  युगांडा बनाम अफगान‍िस्तान, गुयाना, 2024

T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत अंतर (रनों के हिसाब से)

172 - श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान‍िसबर्ग, 2007
134 - वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024*
130 - अफगानि‍स्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021
130 - साउथ अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, द ओवल, 2009
125 - अफगान‍िस्तान बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024

टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्टइंडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

6/17 - ओबेद मेकॉय बनाम भारत, बैसेटेरे, 2022
5/11 - अकील हुसैन बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024 (वर्ल्ड कप)*
5/15 - कीमो पॉल बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2018
5/26 - डेरेन सैमी बनाम जिम्बाब्वे, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2010

युगांडा प्लेइंग इलेवन: रोजर मुकासा, साइमन सेसाजी (विकेट कीपर), रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नकरानी, ​​जुमा मियागी, केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), कॉसमास क्यवुता, फ्रैंक सुबुगा

Advertisement

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement