scorecardresearch
 

विंडीज की T20 वर्ल्ड कप टीम नहीं ये धुरंधर, छक्के जमाकर बनाया था चैम्पियन

मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने रवि रामपॉल को 2015 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में चुना है. लेकिन छक्के जमाने में माहिर कार्लोस ब्रेथवेट को इसमें जगह नहीं दी गई है.

Advertisement
X
Carlos Brathwaite with partner Jessica Felix (Getty)
Carlos Brathwaite with partner Jessica Felix (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने रामपॉल को T20 WC टीम में दी जगह
  • ... लेकिन छक्के जमाने में माहिर ब्रेथवेट को बाहर रखा गया है

मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने रवि रामपॉल को 2015 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में चुना है. लेकिन छक्के जमाने में माहिर कार्लोस ब्रेथवेट को इसमें जगह नहीं दी गई है. 36 साल के रामपॉल की छह साल में पहली बार वेस्टइंडीज टी20 टीम में वापसी हुई है.

मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, ‘राम की मौजूदगी से टीम की पावरप्ले और बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता बढ़ेगी तथा इससे डेथ ओवरों में भी एक अन्य विकल्प उपलब्ध रहेगा.’

ब्रेथवेट ने टी20 विश्व कप 2016 में बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को खिताब दिलाया था. कैरेबियाई टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए फाइनल में दो गेंदें शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की थी.

रोस्टन चेज को कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के कारण पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है.

वेस्टइंडीज अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा. ग्रुप एक में इन दोनों टीमों के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दो क्वालिफायर शामिल हैं.

Advertisement

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है- 

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर.

रिजर्व: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन.

Advertisement
Advertisement