scorecardresearch
 

ENG vs WI: कोरोना काल में विंडीज के कप्तान से हुई ये गलती, देखें VIDEO

साउथेम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को शुरू हुआ टेस्ट मैच कोरोना काल का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला है. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च के मध्य से ही दुनियाभर में इंटरनेशनल क्रिकेट ठप पड़ा था.

Advertisement
X
England vs West Indies, 1st Test Day 1
England vs West Indies, 1st Test Day 1

साउथेम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को शुरू हुआ टेस्ट मैच कोरोना काल का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला है. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च के मध्य से ही दुनियाभर में इंटरनेशनल क्रिकेट ठप पड़ा था. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज के साथ क्रिकेट की वापसी हुई.

इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी कुछ खास निर्देशों के साथ हुई है. अब टॉस के बाद दोनों कप्तान का एक-दूसरे से हाथ नहीं मिला पाएंगे. लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले हाथ न मिलाने का निर्देश लगभग भूल ही गए थे.

बुधवार को साउथेम्पटन के रोज बाउल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स की ओर हाथ आगे बढ़ा दिया. लेकिन स्टोक्स ने इससे परहेज किया. होल्डर को जल्दी ही अपनी गलती का अहसास हुआ और दोनों कप्तान अपनी हंसी रोक नहीं पाए.

Advertisement

जैसे ही यह वाकया देखने को मिला, माइक पर ब्रॉडकास्टर ने कहा, 'आप ऐसा नहीं कर सकते, कोई बात नहीं अब हाथ सैनेटाइज कर लेना.' नए निर्देशों के तहत टॉस के दौरान टीवी कमेंटेटर नहीं थे, दोनों कप्तानों के अलावा मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ही दिखे.

पहले दिन रोज बाउल मैदान पर बारिश का खेल जारी रहा और 17.4 ओवर ही फेंके जा सके. बुधवार को बारिश ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कोरोना वायरस के बाद बहाल होने के लिए काफी इंतजार करवाया. आखिरकार टॉस शाम 6 बजे हुआ और 6.30 बजे (भारतीय समयानुसार) खेल शुरू हुआ, लेकिन बारिश से बाधा पहुंचती रही.

ये भी पढ़ें ... 117 दिन बाद क्रिकेट की वापसी, खाली स्टेडियम में दिखेंगे ये नए नजारे

रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली ने इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की, लेकिन 4.1 ओवर हुए थे कि बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा. उस वक्त इंग्लैंड ने सिबली का विकेट गंवाकर 3 रन बनाए थे. पेसर शेनॉन गैब्रियल ने सिबली (0) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई. उस वक्त इंग्लैंड का खाता नहीं खुला था.

Advertisement

बारिश रुकने पर दोबारा खेल शुरू हुआ. बर्न्स और जो डेनली ने पारी संभाली. दोनों ने इंग्लैंड के स्कोर को 35/1 तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद खराब रोशनी की वजह से एक बार फिर खेल रुका और चायकाल की घोषणा कर दी गई. बर्न्स 20 और डेनली 14 रन बनाकर क्रीज पर थे. पहले दिन का खेल इससे आगे नहीं बढ़ पाया, 17.4 ओवर ही फेंके जा सके.

Advertisement
Advertisement