scorecardresearch
 

Wasim Jaffer: 'हम करें तो कैरेक्टर ढीला...', लॉर्ड्स टेस्ट के बहाने जाफर ने इंग्लैंड पर साधा निशाना

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे थे. वसीम जाफर ने इसके बहाने भारतीय पिचों की बुराई करने वाले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisement
X
वसीम जाफर (@Getty)
वसीम जाफर (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉर्ड्स में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच
  • टेस्ट के पहले दिन लगा विकेट्स का पतझड़

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम इस समय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर आई हुई है. इसी कड़ी में लॉर्ड्स दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां शुरुआती दिन ही पहले दिन विकेट्स का पतझड़ देखने को मिला. गुरुवार को पूरे दिन के खेल में न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट्स गिर गए थे. वहीं, मेजबान इंग्लैंड ने अपने सात विकेट गंवा दिए.

जाफर ने कही ये बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने पहले दिन के खेल पर एक दिलचस्प पोस्ट किया. वसीम जाफर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, 'अगर भारतीय पिच पर भी ऐसा ही होता तो इसकी आलोचना की जाती. जब लॉर्ड्स में एक दिन में 17 विकेट गिरते हैं, तो बात गेंदबाजों के स्किल के बारे में होती है. जब अहमदाबाद में एक दिन में 17 विकेट गिरते हैं, तो कंडीशन के बारे में बात होती है.'

इंग्लैंड की पहली पारी 141 पर ढेर

मुकाबले की बात करें, तो न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 132 रनों पर सिमट गई थी. कोलिन डीग्रैंडहोम ने नाबाद 42 और टिम साउदी ने 26 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और डेब्यू कर रहे मैटी पॉट्स ने चार-चार विकेट चटकाए.

Advertisement

जवाब में इंग्लिश बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और इंग्लैंड की पहली पारी 141 रनों पर ढेर हो गई. ओपनरों जैक क्राउली ने 43 और एलेक्स लीस ने 25 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट चटकाए. वहीं काइल जेमिसन को दो सफलताएं हासिल हुईं.

 

Advertisement
Advertisement