scorecardresearch
 

Ind vs Aus: सुंदर का कमाल, खतरनाक स्मिथ को यूं सस्ते में लौटाया पवेलियन

India vs Australia: वॉशिंगटन सुंदर ने कंगारुओं के खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सस्ते में पवेलियन लौटा कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

Advertisement
X
 Washington Sundar
Washington Sundar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिस्बेन टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को मिला डेब्यू का मौका
  • ऑफ स्पिनर अश्विन की जगह खेल रहे हैं सुंदर
  • सुंदर ने खतरनाक स्मिथ को सस्ते में लौटाया पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए ऑफ ब्रेक बॉलर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने डेब्यू टेस्ट में कमाल कर दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने कंगारुओं के खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सस्ते में पवेलियन लौटा कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

देखें: आजतक LIVE TV 

वॉशिंगटन की अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शुरुआत धमाकेदार रही. सुंदर ने अपने स्पेल के पहले तीन ओवर मेडन डाले. इसके बाद उन्होंने जो किया वो हर कोई देखता रह गया. सुंदर ने क्रीज पर जमे स्टीव स्मिथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन लौटा दिया. स्मिथ 36 रन बनाकर आउट हुए.

वॉशिंगटन सुंदर का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट cricket.com.au ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इस तरह वॉशिंगटन सुंदर को स्टीव स्मिथ जैसा बड़ा विकेट अपने टेस्ट डेब्यू पर मिला. बता दें कि चौथे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू का मौका मिला.

IPL-13 के बाद नेट बॉलर के रूप में ऑस्ट्रेलिया लाए गए वॉशिंगटन सुंदर की किस्मत चमकी और उन्हें दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. वॉशिंगटन सुंदर भारत के 301वें टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं. अश्विन सिडनी में भारत को ऐतिहासिक ड्रॉ कराने के दौरान चोटिल हो गए थे. इससे पहले सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में खेले थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement