ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वह टेस्ट और वनडे करियर को आगे बढ़ाने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए अगले कुछ साल में टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का एलेन बॉर्डर पदक जीतने वाले वॉर्नर पुरस्कार पाने के बाद फफक पड़े थे. 2018 में गेंद से छेड़खानी के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद शानदार वापसी करते हुए वॉर्नर ने यह पुरस्कार जीता है.
डेविड वॉर्नर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर भी चुना गया. वॉर्नर ने एएपी से कहा,‘टी20 क्रिकेट में लगातार विश्व कप खेलने हैं. इस प्रारूप को मैं अगले कुछ साल में अलविदा कह सकता हूं. तीनों प्रारूपों में खेलना कठिन है. उन सभी को शुभकामनाएं जो ऐसा कर पाते हैं. यह चुनौतीपूर्ण है.’
Thanks guys https://t.co/JA4hLRWaCF
— David Warner (@davidwarner31) February 11, 2020
टेस्ट और वनडे दोनों में वॉर्नर की औसत 40 से ऊपर का है और टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 140 का है. अगले दो टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया (इस साल) और भारत (अगले साल) में होने हैं. वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से बात की है ताकि तीनों प्रारूपों में खेलने की थकान को समझ सकें.
Ellyse Perry 👉 🎖️ Belinda Clark Medal No.3️⃣
David Warner 👉 🎖️ Allan Border Medal No.3️⃣
A successful night for these two at the #AusCricketAwards 🏆
DETAILS 👇 https://t.co/3ULnswXFXN
— ICC (@ICC) February 10, 2020
उन्होंने कहा,‘मैने एबी डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग से बात की है जो लंबे समय तक खेलते रहे हैं. यह चुनौतीपूर्ण है. घर पर तीन छोटे बच्चे और पत्नी हैं और लगातार यात्रा करना मुश्किल होता है .’