scorecardresearch
 

शेन वॉर्न ने लार के इस्तेमाल और गेंद से छेड़छाड़ से बचने के लिए सुझाया ये तरीका

कोरोना वायरस महामारी के बाद क्रिकेट खेलते समय गेंद को स्विंग कराने के लिए लार के उपयोग या कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस के बीच शेन वॉर्न ने भी अपनी राय रखी है.

Advertisement
X
Australian spin legend Shane Warne (Getty)
Australian spin legend Shane Warne (Getty)

  • गेंद पर लार के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई जा सकती है
  • शेन वॉर्न बोले- ऐसे हासिल की जा सकती है स्विंग...

कोरोना वायरस महामारी के बाद क्रिकेट खेलते समय गेंद को स्विंग कराने के लिए लार के उपयोग या कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस के बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भी अपनी राय रखी है.

शेन वॉर्न ने सुझाव दिया है कि गेंद को एक तरफ से भारी रखें, ताकि चमक की जरूरत ही नहीं रहे. वॉर्न का मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों को सपाट विकेटों पर भी स्विंग लेने में मदद मिलेगी.

उन्होंने ‘स्काइ स्पोटर्स’ के क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, ‘गेंद को एक तरफ से भारी क्यों नहीं बनाया जा सकता, ताकि ये हमेशा स्विंग लें. यह एक टेप लगाई हुई टेनिस गेंद या लॉन बॉल की तरह रहेगी.’

Advertisement

ऐसी अटकलें हैं कि संक्रमण की संभावना को देखते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया की गेंद निर्माता कंपनी कूकाबुरा ने मोम का एप्लीकेटर बनाना शुरू कर दिया है जो लार और पसीने का विकल्प होगा. यह एक महीने में तैयार हो जाएगा.

वॉर्न ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या आप वकार युनूस या वसीम अकरम जैसी स्विंग लाना चाहते हैं. लेकिन इससे सपाट पिचों पर भी स्विंग मिल जाएगी. यह आगे बढ़ने का सही तरीका होगा और गेंद के साथ छेड़छाड़ भी नहीं करनी होगी.’

ये भी पढ़ें ... कूकाबुरा का दावा- गेंद को चमकाने के लिए वैक्स फॉर्मूला तैयार किया

उन्होंने कहा कि इतने साल में बल्ले बड़े और हल्के हो गए हैं, लेकिन गेंद में कोई बदलाव नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इस सुझाव से गेंद और बल्ले में संतुलन स्थापित हो सकता है.’

ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन मार्नस लाबुशेन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद मैदान पर लौटने पर गेंद को चमकाने के लिए वह लार का इस्तेमाल छोड़ने को तैयार हैं. क्योंकि खिलाड़ियों को नए नियमों को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा.

लाबुशेन ने 'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' से कहा, 'हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिए जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिए. हम खिलाड़ियों को नए नियमों के अनुरूप खुद को ढालना होगा.'

Advertisement
Advertisement