scorecardresearch
 

डिप्रेशन से जूझ रहा था ये खिलाड़ी, अब प्रीति जिंटा ने की करोड़ों की बारिश

बीते महीने चर्चा थी कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने अचानक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. इस खबर ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था.

Advertisement
X
Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

  • किंग्स इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ में खरीदा
  • 2019 में दिल्ली कैपिटल्स से खेले थे, पंजाब ने फिर खेला दांव

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल को IPL-2020 सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा है. कोलकाता में जारी ऑक्शन में पंजाब ने उन पर एक बार फिर दांव खेला है. पिछले सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. फिलहाल पंजाब के पास 31.95 करोड़ पर्स मनी बची है और उसने अभी तक विदेशी खिलाड़ियों में निकोलस पुरन, ग्लैन मैक्सवेल, मुजीब-उर-रहमान और क्रिस गेल को अपने साथ जोड़ा है. इसमें ग्लेन मैक्सवेल अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

क्यों बीच में छोड़ना पड़ा क्रिकेट?

बीते महीने चर्चा थी कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने अचानक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. इस खबर ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था. सवाल यह था कि मैदान पर विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले मैक्सवेल को आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ, जिससे उन्हें बीच में ही क्रिकेट को छोड़ना पड़ गया. चर्चा ये भी थी कि वे अब कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूरी बनाकर अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे.

Advertisement

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर माइकल लॉयड के हवाले से लिखा था, 'मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. इस वजह से वे क्रिकेट से कुछ दिन दूर रहेंगे.

सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे तस्वीर

बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि ग्लेन मैक्सवेल को भारतीय मूल की विनी रमन के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर कर रहे थे. मैक्सवेल और विनी कब शादी रचाएंगे ये तो अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही ये दोनों हमसफर बनने का फैसला कर सकते हैं.

मैक्सवेल का IPL कैरियर

आईपीएल में मैक्सवेल ने 69 मैच में 1397 रन बनाए हैं. इसमें 95 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जिसमें 6 फिफ्टी शामिल है. वहीं, गेंदबाजी में उनके नाम 16 विकेट हैं. हाल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 के पहले मुकाबले में 28 गेंद पर 62 रन बनाए थे. उनकी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम 134 रन से जीती थी.

सिर्फ 29 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जाएंगे

बता दें कि इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे. सबसे अधिक कीमत वाले दो करोड़ के ब्रैकेट में सात खिलाड़ी है, जबकि डेढ़ करोड़ के ब्रैकेट में 10 और एक करोड़ रुपए के ब्रैकेट में 23 खिलाड़ी हैं. अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में 183 खिलाड़ी 20 लाख, सात खिलाड़ी 40 लाख और आठ खिलाड़ी 30 लाख रुपए की सूची में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement