टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने धारावाहिक रामायण में अगंद के पैर जमाने वाले सीन की तस्वीर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट किया है.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर बताया कि कैसे अंगद से उन्होंने अपनी बैटिंग के लिए प्रेरणा ली. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तो मैंने यहां से अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली थी. पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है... अंगद जी रॉक्स.'
So here is where i took my batting inspiration from :)
Pair hilana mushkil hi nahi , namumkin hai . #Angad ji Rocks pic.twitter.com/iUBrDyRQUF
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2020
सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग के इस मजेदार ट्वीट के बाद फैंस ने भी जमकर मजे लेने शुरू कर दिए. कुछ फैंस वीरू की तारीफ कर रहे थे तो कुछ उनके मजे ले रहे थे.
Isiley apka footwork kam tha..#JustForFun.
🤣
— Ricky🌈🏳🌈(Straight) (@Marwari__gujju) April 12, 2020
Haha, आपका फुटवर्क हमेशा कमजोर रहा है वीरू😎😅
— Manish Joshi (MJ) #StayHome🇮🇳 (@ShivrajKaBhanja) April 12, 2020
🤦♂️ credits hi de dete
— InGenious (@Bees_Kut) April 12, 2020
😁😁 no foot work ... Slash to the boundary for four runs😁😁
— कुँवर कौशल सिंह जादौन (@kaushal______) April 12, 2020
Footwork - ??
Viru - My foot😎
— Venkat Shiva (@VenkatShiva44) April 12, 2020Advertisement
पैर हिलाने की जरूरत नहीं है , वीरू पाजी खड़े खड़े गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा देते थे ।
— Prem 🇮🇳 (@premkumar2000_) April 12, 2020
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. लोग अपने घर पर हैं, ऐसे में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन ने अपने पुराने धारावाहिकों के दोबारा प्रसारण किए. इसमें 80 के दशक में प्रसारित होने वाला रामायण भी है.
रविवार को रामायण के एपिसोड में दिखाया गया था कि अंगद युद्ध से पहले आखिरी बार राम के दूत बनकर रावण को समझाने जाते हैं. रावण के दरबार में सभी अंगद का पैर हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हो पाता.
'मुल्तान के सुल्तान' कहे जाने वाले सहवाग ने अपने जमाने में क्रिकेट पिच पर बल्ले से गेंदबाजों की खूब खबर ली... दनादन निकलते स्ट्रोक्स के जरिये उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया. और अब 'लॉकडाउन' के दिनों में भी वह अपने फैंस का ख्याल रख रहे हैं. जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. सभी अपने घरों में 'कैद' हैं.