scorecardresearch
 

Virat Kohli Team India: विराट कोहली बोले- देश को T20 WC जिताना चाहता हूं, ब्रेक पर दिया बड़ा बयान

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली के नाम एक आईपीएल सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Advertisement
X
Virat Kohli (@IPL)
Virat Kohli (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली का मौजूदा IPL में रहा खराब प्रदर्शन
  • कोहली तीन बार हुए गोल्डन डक पर आउट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा है. विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शुरुआती 13 मुकाबलों में महज एक अर्धशतक जड़ पाए थे. साथ ही, तीन मौकों पर वह गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए.

अब कोहली ने अपनी फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि जब वह फिर से रन बनाना शुरू करेंगे तो उससे उन्होंने काफी मोटिवेशन मिलेगा. विराट कोहली ने कहा कि वह इस साल भारत के लिए दो बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहेंगे.

विश्व कप जीतने में मदद करना चाहते हैं विराट

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे पता है कि जब स्कोर आने लगेगा तो मुझे कितना मोटिवेशन मिलेगा. मैं चाहता हूं कि भारत एशिया कप और टी 20 विश्व कप जीते, यही मोटिवेशन है. मुझे संतुलन बनाए रखते हुए आगे बढ़ना एवं थोड़ा आराम करना है. एक बार जब मैं इस माइंडसेट में आ जाता हूं तो पीछे मुड़कर नहीं देखता और यह बहुत फनी है. मेरा मुख्य उद्देश्य भारत को एशिया कप और विश्व कप जीतने में मदद करना है, जिसके लिए मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं.'

Advertisement

कोहली ने ब्रेक को लेकर कही ये बात

विराट कोहली ने कहा कि वह मजबूत कमबैक करने हेतु क्रिकेट से ब्रेक लेने पर भी विचार कर सकते हैं. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि खुद को तरोताजा करने के लिए विराट कोहली को ब्रेक लेना चाहिए.

कोहली ने कहा, 'इस बारे में बात करने वाले बहुत से लोग नहीं हैं. एक शख्स है जिसने इसका उल्लेख किया है वो रवि भाई हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने पिछले छह-सात सालों में उस स्थिति की वास्तविकता को करीब से देखा है जिसमें मैं गुजरा हूं. मैंने उतार-चढ़ाव के बीच खेल के तीनों फॉर्मेट के साथ-साथ आईपीएल में 10-11 साल तक नॉन-स्टॉप क्रिकेट खेली है. इस दौरान मैंने बीच में सात साल कप्तानी भी की.'

विराट कोहली ने कहा कि वह मानसिक रूप से खुद को रीसेट करने के विचार को सही मानते हैं क्योंकि ब्रेक एक ऐसी चीज है जिस पर वह कॉल कर सकते हैं. कोहली ने बताया, 'यह निश्चित रूप से एक ऐसी चीज है जिस पर विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि आप कुछ ऐसा नहीं करना चाहते हैं जिसका आप सौ फीसदी हिस्सा नहीं हैं. मैंने हमेशा अपने जीवन में उस पर विश्वास किया है. इसलिए ब्रेक लेना ऐसी चीज है, जिसपर मुझे कॉल करने की आवश्यकता है.'

Advertisement

ब्रेक मानसिक तौर पर फ्रेश करता है: कोहली

कोहली ने अंत में कहा, 'शारीरिक रूप से यह इतना अधिक नहीं है क्योंकि शारीरिक फिटनेस आप हर समय क्रिकेट खेलने के दौरान बनाए रखते हैं. लेकिन ब्रेक एक मानसिक तौर पर रीसेट है, जिसकी आपको आवश्यकता है और आप जो कर रहे हैं उसके लिए उत्साहित होना चाहते हैं.'

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली के नाम एक आईपीएल सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने 2016 के सीजन में 81.08 की एवरेज से 973 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली के बैट से चार शतक और सात अर्धशतक निकले थे.


 

Advertisement
Advertisement