scorecardresearch
 

कोहली बोले- आखिरी वनडे में होंगे कुछ बदलाव, 5-1 से जीत पर फोकस

विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम अंतिम वनडे मैच में अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है, लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी.

भारत ने कल पांचवें वनडे इंटरनेशनल मैच में मेजबान टीम को 73 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका में किसी भी प्रारूप में अपनी पहली सीरीज जीती.

कोहली ने कहा, ‘इस सीरीज को जीतने के बाद हम बैठकर विचार करेंगे कि कहां सुधार किया जा सकता है. फिलहाल 4-1 काफी अच्छा लग रहा है. निश्चित तौर पर हम 5-1 से जीतना चाहते हैं, लेकिन इन हालात में अगले मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.'

पीटीआई के मुताबिक कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीतना है और हम जीतने के लिए कुछ भी करेंगे.'

Advertisement

सीरीज में कोहली और कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान ने कहा कि सीरीज में मिली जीत टीम प्रयास का नतीजा है.

सीरीज का अंतिम मैच सेंचुरियन में शुक्रवार को खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement