टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को बड़ा झटका लगा है. इस मैच में कप्तान विराट कोहली को कमर में खिंचाव होने के कारण रेस्ट दिया गया है.
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली की कमर अकड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक लंबा सीजन रहा है. हमारे लिए यह दुर्भाग्य है कि कोहली को टीम से बाहर होना पड़ा है. वो इस मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन उनकी जगह किसी और को मौका मिलेगा.
तीसरे टी-20 में विराट कोहली की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिला है. वहीं, टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दो अन्य बदलाव भी किए गए हैं. युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है.
गौरतलब है कि टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं.
सूत्रों की माने तो विराट कोहली को आगामी ट्राई सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है. बता दें कि 6 मार्च से 18 मार्च तक श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत के बीच ट्राई सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.