भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मंगलवार को पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम एक इमोशनल खत लिखा था. जिसमें उन्होंने विराट को महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में बताया था और कहा था कि विराट एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं. अब इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि आपके शब्दों के लिए और गिफ्ट के लिए शुक्रिया. विराट कोहली ने लिखा, 'यह तारीफ ऐसे शख्स से आ रही है जिसने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है, और यह मेरे लिए काफी मायने रखता है.'
हाल ही में टीम इंडिया की कमान छोड़ने वाले विराट कोहली ने लिखा, 'आपकी कैंसर से लड़ाई और उसके बाद टीम इंडिया में आपकी वापसी सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा है. मैं आपको अच्छे से जानता हूं, मुझे पता है आप हमेशा दूसरे के लिए काफी दयालु और हमेशा दूसरों की देखभाल करने वाले इंसान रहे हैं.'
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर के घर एक नन्हा मेहमान भी आया, विराट ने इसको लेकर लिखा, 'अब हम दोनों एक पिता भी हैं और जानते हैं यह कितना बड़ा आशीर्वाद है मैं विश करता हूं कि आपके जीवन में ढेरों खुशियां हमेशा के लिए बनी रहें.' इससे पहले मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए एक खत लिखा था. जिसमें उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी और उन्हें एक गोल्डन बूट भी गिफ्ट किया था.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट को अपने खत में लिखा था , 'विराट, मैंने आपके करियर को और आपके व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है. आप उस एक युवा लड़के से शुरू होकर जो कभी महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब खुद महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गया है. अब आप नए खिलाड़ियों को राह दिखा रहे हैं.'
युवराज सिंह ने साथ ही लिखा था कि, 'आपका नेट्स में अनुशासन, फील्ड में आपका पैशन, और खेल के प्रति आपका समर्पण हमारे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए नीली जर्सी और बल्ला पकड़ने के प्रेरित करता है.' विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे.