विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2018 में अब तक का सफर निराशाजनक रहा है, लेकिन कप्तान विराट कोहली इन सबसे इतर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.
हाल ही में विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नए चश्मे में नजर आ रहे हैं. अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि 'इस चश्मे से बहुत प्यार है.'
विराट कोहली ने जैसे ही यह तस्वीर अपलोड की, फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ फैंस को कोहली की फोटो पसंद आई और उन्होंने इस पर पॉजिटिव रिएक्शन दिए.
लेकिन कुछ ऐसे भी प्रशंसक थे, जिन्हें कप्तान कोहली की यह मस्ती अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उलटे विराट को IPL पर ध्यान देनी की नसीहत दे डाली. एक यूजर ने कोहली की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, कि रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल की बॉटम 4 टीमों में से एक है, तो कृपया आप आईपीएल पर ध्यान दें.

एक अन्य फैन ने कोहली से कहा कि 'इस चश्मे को आप अगले आरसीबी के मैच में पहने धोनी साफ दिखेगा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कि 'चश्मा बाद में लगाएं पहले आरसीबी को आईपीएल कप दिलाएं.'
आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में हाल झेली है, जबकि सिर्फ 2 मुकाबलों में ही उसे जीत मिली है.
विराट कोहली की आरसीबी पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. बेंगलुरु ने पिछला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीता था, उससे पहले उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली थी. आरसीबी पर दबाव है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली साल 2016 जैसे कामयाबी दोहरा सकते हैं या नहीं.
Frame to thik hai. Game pe dhyan do. Kab tak support karu ase
— Pun Of God (@Punofgod) April 28, 2018
Bhai Kabhi To Final Maar Ke Hum Fans Ko Khush karo 😥
— Deepak khandelwal🚩🇮🇳 (@bechainlonda) April 28, 2018
I don't like your face's frame!
— Roman Reigns (@RespectingRoman) April 28, 2018
This is looking good but not set in your face..# viratkohli
— virat vicky (@vickyaswa2k12) April 28, 2018
Sir g match mai focus karo to jyada behtar hga...itna acha team lekar bhi sare matches har rhe ho
— Ganesh Agarwal (@hereisganesh) April 28, 2018