वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी. टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज से इस दौरे की शुरुआत करेगी, जिसके पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. इसके अलावा टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. वर्ल्ड कप हार के बाद पहली बार कप्तान विराट कोहली भारत में किसी आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.
वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच टकराव की खबरें आ रही हैं. ऐसे में यह मामला प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उठा. विराट कोहली से पूछा गया कि रोहित से उनके टकराव वाली खबर में कितनी सच्चाई है? वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से ही उनके और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच दरार की खबरें सामने आ रही हैं.
रोहित शर्मा के साथ अनबन की खबरों पर विराट कोहली ने कहा, 'मैंने हाल ही में मीडिया में काफी खबरें सुनी हैं, लेकिन मैं इतना ही कह सकता हूं कि टीम का माहौल ठीक है और तभी टीम अच्छा कर रही है. अगर टीम के अंदर चीजें सही नहीं होतीं तो हम वो सब हासिल नहीं कर पाते जो हमने किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम गेम जरूरी होता है.'
विराट कोहली ने पत्रकारों से कहा कि 'आप लोगों को देखना चाहिए कि हमारे ड्रेसिंग रूम का माहौल कितना अच्छा है. कुलदीप यादव और एम एस धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ कैसे मजाक किया जाता है.' विराट ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि रोहित और मेरे बीच कौन मनगढ़ंत कहानियां बना रहा है. मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट्स कैसे चल रही है. हमारी निजी जिंदगी को भी इसमें घसीटा जा रहा है.'
विराट कोहली ने कहा, 'मुझे अगर किसी से परेशानी होती है तो वो मेरे चेहरे पर दिख जाता है. मेरे और रोहित में सब कुछ ठीक है. मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं. इसमें किसका क्या फायदा है? मैं ड्रेसिंग रूम का माहौल आपको यहां से नहीं बता सकता. आप खुद आकर देख लीजिए की टीम के खिलाड़ी आपस में किस तरह से रहते हैं. किस तरह हम कुलदीप यादव और एमएस धोनी के साथ किस तरह एकसमान पेश आते हैं.'
अनबन की खबरों पर हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'अगर ये खबर सही है तो आप सभी तीनों प्रारूपों में एकरूपता नहीं रख सकते. तो ये सब बकवास है.'
विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें
प्रशासकों की समिति (सीओए) ने टीम के कोचिंग स्टाफ को चुनने के लिए नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन किया है जिसमें कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगास्वामी हैं. कोहली ने कहा कि नई सीएसी ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है.
कप्तान ने कहा, 'सीएसी ने अभी तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. रवि भाई के साथ हमने अच्छा काम किया है. सीएसी अगर मुझसे मेरी राय मांगेगी तो मैं दूंगा लेकिन अभी तक मुझसे कुछ पूछा नहीं गया है.' विंडीज दौरा तीन अगस्त से शुरू हो रहा है जहां टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए सभी क्रिकेटर उत्साहित हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है. टी-20 के लिए हमने युवा टीम चुनी है और सभी के लिए अच्छा मौका है. वनडे टीम में संतुलन है, मैं टी-20 सीरीज के लिए उत्साहित हूं क्योंकि नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. वो खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में आए हैं.'
It is baffling to read (reports of an alleged rift). We are feeding off lies, overlooking facts & turning a blind eye to all the good things that have happened. It is disrespectful: @imVkohli pic.twitter.com/gl9oPm8veE
— BCCI (@BCCI) July 29, 2019
वर्ल्ड कप में हार पर विराट कोहली ने कहा, 'वर्ल्ड कप फाइनल में ना पहुंचना बेहद निराशाजनक रहा. हमें आगे देखने की जरूरत आगे टी20 वर्ल्ड कप भी आ रहा है, जिसके लिए हमें एक बार फिर मिलकर खेलना जरूरी है. मैं नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं.'