Virat Kohli ODI Captaincy: टी-20 की कप्तानी छोड़ने और वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली पहली बार मीडिया के सामने आए हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट ने मीडिया से बात की, इस दौरान वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर बात की.
विराट कोहली ने कहा, ‘हम आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते हैं, कारण मैं समझ सकता हूं. फैसला सही है या नहीं, इसपर कोई बहस नहीं चाहिए. BCCI ने जो भी फैसला किया वो एक लॉजिकल प्वाइंट ऑफ व्यू की वजह से हुआ, मैं समझ सकता हूं.’
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कप्तानी से किस तरह हटाया गया, ये फैसला मुझे कैसे पता चला इसके बारे में पहले ही बता चुका हूं.
गौरतलब है कि सेलेक्टर्स ने जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट सीरीज का ऐलान किया. उसी वक्त ये भी जानकारी दी गई कि रोहित शर्मा अब टी-20 के साथ-साथ वनडे की भी कप्तानी संभालेंगे, विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था.
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जब टेस्ट टीम सिलेक्शन की मीटिंग हुई, उसमें टीम पर चर्चा के बाद मुझे सेलेक्टर्स ने बताया कि आपको वनडे की कप्तानी से हटाया गया है. इसपर मैंने ओके कहा और इस विषय पर कुछ देर चर्चा हुई.
विराट की कप्तानी में मिली बड़ी हार
विराट कोहली की कप्तानी को लेकर लंबे वक्त से सवाल उठते रहे हैं, भले ही वनडे, टेस्ट और टी-20 में उनके रिकॉर्ड शानदार हैं. लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है.
साल 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी हो, 2019 का 50 ओवर वर्ल्डकप, 2021 का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और फिर 2021 का ही टी-20 वर्ल्डकप, विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार आईसीसी इवेंट्स में हारी है. यही वजह है कि उनको लेकर सवाल उठ रहे थे.