scorecardresearch
 

विराट कोहली ने अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में 269 का किया जिक्र, जानें ये नंबर क्यों है खास

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इस फैसले के बाद उनके 14 साल के शानदार रेड-बॉल करियर का अंत हो गया.

Advertisement
X
विराट कोहली ने टेस्ट से लिया संन्यास.
विराट कोहली ने टेस्ट से लिया संन्यास.

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इस फैसले के बाद उनके 14 साल के शानदार रेड-बॉल करियर का अंत हो गया. पूर्व भारतीय कप्तान हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तीसरे बड़े भारतीय खिलाड़ी बने, उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा ने भी इसी प्रारूप से संन्यास लिया था.

वर्तमान युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कान के साथ याद करुंगा. #269, साइनिंग ऑफ.' कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते.

कैप नंबर 269 का महत्व

वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान कोहली को जो टेस्ट कैप दी गई थी, उसका नंबर 269 था. उस दिन भारत की ओर से कोहली के अलावा दो और खिलाड़ियों प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद ने भी टेस्ट पदार्पण किया था.

क्रिकेट में कैप नंबर उस क्रम को दर्शाता है जिसमें खिलाड़ी अपने देश के लिए डेब्यू करता है. इस तरह कोहली भारत के 269वें टेस्ट खिलाड़ी बने.

Advertisement

ऐसा रहा कोहली का टेस्ट करियर

मैच खेले: 123
रन: 9230
शतक: 30
अर्धशतक:31
दोहरा शतक: 7 (भारतीय रिकॉर्ड)
कप्तानी में शतक: 20 (भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वाधिक)

यह भी पढ़ें: Virat Kohli retires from Test cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे खेलते रहेंगे... 14 साल बाद कहा अलविदा

कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में भारत के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उनसे आगे हैं:

1. सचिन तेंदुलकर (51 शतक)
2. राहुल द्रविड़ (36)
3. सुनील गावस्कर (34)

ऐसा रहा कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 210 पारियों में कोहली के बल्ले से 9230 रन निकले हैं. वहीं, उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है. कोहली का टेस्ट एवरेज भी 46.85 का है और स्ट्राइक रेट 55 से ऊपर है. कोहली ने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं जबकि कोहली के बल्ले से 7 दोहरे शतक भी आए हैं. ऐसे में कोहली के पास टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजारी बनने और शतकों का रिकॉर्ड कायम करने का एक बढ़िया मौका था. लेकिन कोहली ने संन्यास ले लिया.

यह भी पढ़ें: 'शेर जैसा जुनून, तुम्हारे गाल...', कोहली के रिटायरमेंट पर गंभीर का दिल छूने वाला पोस्ट

Advertisement

विराट कोहली का इंटरनेशनल  क्रिकेट कर‍ियर 

123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक 

302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 

125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement