scorecardresearch
 

ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली टॉप पर बरकरार, पुजारा तीसरे नंबर पर

Virat Kohli maintains top spot in ICC Test batsmen ranking chart: कोहली 922 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897 अंक) और चेतेश्वर पुजारा (881 अंक) का नंबर आता है.

Advertisement
X
virat Kohli
virat Kohli

Virat Kohli maintains top spot in ICC Test batsmen ranking chart: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ICC की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान और उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है, जबकि श्रीलंका के कुसल परेरा ने 58 स्थान की लंबी छलांग लगाई.

कोहली 922 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897 अंक) और चेतेश्वर पुजारा (881 अंक) का नंबर आता है. कोहली और पुजारा को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है.

श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में जीत के नायक रहे परेरा 51 और नाबाद 153 रन की पारियों के दम पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 40वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. परेरा ने विश्व फर्नांडो (नाबाद छह) के साथ आखिरी विकेट के लिए 78 रन की अटूट साझेदारी करके 83 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा.

Advertisement

सानिया मिर्जा ने पूछा- क्या सोशल मीडिया पर अफसोस जताना ही देशभक्ति?

गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. मैक्ग्रा (2006) के बाद कमिंस पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं जो नंबर एक पर पहुंचे. कमिंस के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के रबाडा का नंबर आता है.

भारतीय गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा 794 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में भी तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पहले और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement