scorecardresearch
 

सेमीफाइनल में हार के बाद बोले कोहली- वर्ल्ड कप में हो IPL स्टाइल का प्लेऑफ

हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भविष्य में वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में बदलाव करने का सुझाव दिया है. कोहली ने इसमें बदलाव कर इसे आईपीएल शैली के प्लेऑफ जैसा बनाने का सुझाव दिया है.

Advertisement
X
विराट कोहली (तस्वीर- PTI)
विराट कोहली (तस्वीर- PTI)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में लीग स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन के बल पर प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंची टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भविष्य में वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में बदलाव करने का सुझाव दिया है. कोहली ने इसमें बदलाव कर इसे आईपीएल शैली के प्लेऑफ जैसा बनाने का सुझाव दिया है.

लीग चरण में शीर्ष पर रहने के बाद भी सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद कोहली ने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. क्या भविष्य में आईपीएल के प्लेऑफ की तरह विकल्प होना चाहिए, जवाब में कोहली ने कहा, 'कौन जानता है कि भविष्य में शायद ऐसा हो जाए. अगर तालिका में शीर्ष पर रहना मायने रखता है तो मुझे लगता है कि टूर्नमेंट के स्तर को देखते हुए इन चीजों पर विचार किया जा सकता है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह सचमुच उचित बात है. आप नहीं जानते कि कब यह लागू हो जाए. लेकिन मुझे लगता है कि यह चुनौती है और इन मैचों का अपना ही अलग तरह का मजा है क्योंकि आपका उसी दिन का खेल मायने रखता है. आप इससे पहले कैसा खेले हो यह मायने नहीं रखता. नया दिन होता है, नई शुरूआत और अगर आप अच्छा नहीं करते तो आप घर जाओ.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए आपको स्वीकार करना होता है. सभी टीमों के पास अलग तरह की चुनौती होती है और उन्हें अपने खेल में शीर्ष पर होना चाहिए और जो भी ऐसा करता है उसके हक में नतीजा होता है, जैसा कि आज आपने देखा.'

मैच के बाद कोहली ने कहा, 'इस जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने नई गेंद से सही जगहों पर गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि यह कीवी टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन योग्यता का उदाहरण था.'

कोहली ने कहा, 'न्यूजीलैंड इस जीत की हकदार थी. उन्होंने हमेशा हमें दबाव में रखा. वहीं मुझे लगता है कि हमारा शॉट्स का चयन और बेहतर हो सकता था. अन्यथा हमने अच्छी क्रिकेट खेली. हमने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला मुझे उस पर गर्व है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement