scorecardresearch
 

रैंकिंग: कोहली बन सकते हैं तीनों फॉर्मेट्स में नंबर-1 बल्लेबाज

विराट कोहली अगर ऐसा करने में कामियाब रहते हैं, तो वह आईसीसी रैंकिंग में एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स के नंबर 1 बल्लेबाज होने का गौरव हासिल कर लेंगे.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट पांचवें से दूसरे स्थान पर आ गए हैं और अब वह टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से सिर्फ 45 रेटिंग अंक ही पीछे हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास आने वाले टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर नंबर-1 बल्लेबाज बनने का मौका होगा.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगर ऐसा करने में कामयाब रहते हैं, तो वह आईसीसी रैंकिंग में एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मट्स के नंबर-1 बल्लेबाज होने का गौरव हासिल कर लेंगे. बता दें कि भारतीय कप्तान इस समय वनडे और टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 और टेस्ट में नंबर 2 बल्लेबाज हैं.

टेस्ट रैंकिंग में कोहली की ऊंची छलांग, बस अब स्मिथ को पीछे छोड़ना बाकी

Advertisement

इससे पहले आईसीसी रैंकिंग में एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मट्स के नंबर-1 बल्लेबाज बनने की उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग हासिल कर चुके हैं. पोंटिंग दिसंबर-जनवरी 2005-06 में यह कारनामा किया था, वहीं उनके हमवतन मैथ्यू हेडन ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अलग-अलग समय तीनों प्रारुप में पहले स्थान पर रहे हैं. 

कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में 615 रन किए थे. इस सीरीज में उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे. कोहली ने दिल्ली में खेल गए तीसरे टेस्ट मैच में 243 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद मैच की दूसरी पारी में 50 रनों का आंकड़ा छुआ था.

इसी कारण वह दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं. वह हालांकि पहले स्थान पर काबिज स्टीवन स्मिथ से 45 अंक पीछे हैं. कोहली के पास अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में स्मिथ को पछाड़ने का बेहतरीन मौका है. स्मिथ के इस समय 938 अंक हैं, जबकि कोहली के 893 अंक हैं.

Advertisement
Advertisement