scorecardresearch
 

इंग्लैंड में बस 20 रन बना लें कोहली तो कर देंगे कमाल: लालचंद राजपूत

कोहली को 2014 के इंग्लैंड दौरे पर तेज गेंदबाजों खासकर जेम्स एंडरसन ने काफी परेशान किया था.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के लिए खिलाफ बर्मिंघम में कल से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शुरुआती 20 रन काफी जरूरी होंगे.

राजपूत ने पीटीआई से कहा, ‘विराट काफी आक्रामक खिलाड़ी है और उसे आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना पसंद है. सबकी नजरें उसके प्रदर्शन पर होंगी उसका क्योंकि पिछला दौरा (2014) बहुत खराब रहा था.’

उन्होंने कहा, ‘वह चार साल में और परिपक्व हो गया है. वह पहले की तुलना में अपने खेल को काफी अच्छे से समझता है. मैं एक कदम आगे जाकर कहूंगा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की उम्र चार साल बढ़ गई है. उनके पास पहले वाली गति नहीं होगी लेकिन गेंद स्विंग कराने की कला के कारण वे इंग्लैंड के हालात में खतरनाक होंगे.’

Advertisement

कोच बोले- बदल गया विराट, 4 साल पुरानी नाकामी उसने भुला दी

कोहली ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और घरेलू मैचों में रन बनाने में सफल रहे हैं, लेकिन 2014 के दौरे पर इंग्लैंड के दौरे पर उन्हें तेज गेंदबाजों खासकर एंडरसन ने काफी परेशान किया था. जिम्बाब्वे के अंतरिम कोच राजपूत ने कहा कि कोहली के दिमाग में भी खुद को इंग्लैंड में साबित करने की बात चल रही होगी.

इंग्लैंड के खिलाफ ये 5 भारतीय खिलाड़ी लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी

उन्होंने कहा, ‘कोहली ने अपने खेल पर काफी मेहनत की है. वह शानदार फॉर्म में है और मुझे लगता है कि वह सीरीज की शुरुआत बड़ी पारी के साथ करना चाहेगा, पहला टेस्ट काफी अहम है. उनके लिए शुरुआती 20 रन काफी अहम होंगे, अगर वह 20 रन बना लेता है तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखेगा.’

टीम की गेंदबाजी संयोजन पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए.

Advertisement
Advertisement