scorecardresearch
 

विराट कोहली ने मांगी माफी, टीम मैनेजर बोले- नहीं दी गई गाली

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और वनडे उप-कप्तान विराट कोहली ने भले ही हिंदी पत्रकार को गाली देने वाले मामले में माफी मांग ली हो लेकिन टीम मैनेजर का कहना है कि कोहली ने गाली गलौच की ही नहीं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और वनडे उप-कप्तान विराट कोहली ने भले ही हिंदी पत्रकार को गाली देने वाले मामले में माफी मांग ली हो लेकिन टीम मैनेजर का कहना है कि कोहली ने गाली गलौच की ही नहीं.

इस घटना के एक दिन बाद बुधवार को टीम मैनेजर ने स्टेटमेंट जारी करके कहा, 'इस मामले में कुछ गलतफहमी हो गई थी और किसी तरह की गाली गलौच नहीं हुई. विराट ने उस पत्रकार से बात कर ली है और यह मामला वहीं खत्म हो गया.'

दरअसल, वाकया कुछ यूं हुआ था कि मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद कोहली ने भारतीय पत्रकार को गालियां दी. किसी को भी विश्वास नहीं था कि इस तरह की घटना घटेगी. कोहली प्रैक्टिस के बाद जब ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहा थे, तो उन्होंने अपने सामने एक पत्रकार को खड़ा पाया. पत्रकार कुछ समझ पाता इससे पहले ही कोहली ने गालियां देनी शुरू कर दीं.

लगभग आधे घंटे तक ऐसा चलता रहा और भारतीय टीम के कुछ सदस्य भी तब हैरानी से देख रहे थे कि आखिर माजरा क्या है. उस पत्रकार को भी पता नहीं था कि आखिर कोहली क्यों ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन जब कोहली का गुस्सा शांत हुआ, तो उन्होंने किसी को बताया कि उनके और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के बारे में राष्ट्रीय दैनिक में रिपोर्ट छपी थी और उन्हें लगा कि यह रिपोर्ट उस पत्रकार ने लिखी थी.

Advertisement

जब कोहली को बताया गया कि वो पत्रकार को सही पहचान नहीं सके, तो कोहली ने एक अन्य पत्रकार को बुलाया और उसके जरिए घटना के लिए माफी मांगी. विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक टीम निदेशक रवि शास्त्री ने कोहली से खुद बात की और उनसे कहा कि वह अपना आपा नहीं खोएं क्योंकि भारत के भविष्य के कप्तान को सार्वजनिक रूप से इस तरह का व्यवहार करना शोभा नहीं देता है.

Advertisement
Advertisement