Virat Kohli Test Captaincy: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे इयान चैपल ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. इयान चैपल का कहना है कि विराट कोहली शानदार कप्तान रहे हैं, जो पूरी टीम को साथ लेकर चले. वहीं, उन्होंने इंग्लिश कैप्टन जो रूट की भी बात की और कहा कि वह सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज हैं, कप्तान नहीं.
इयान चैपल ने कहा कि विराट कोहली और जो रूट की कप्तानी का तरीका पूरी तरह से अलग है, अगर विराट की बात करें तो ऋषभ पंत की डेवलेपमेंट सबसे बड़ा उदाहरण है. विराट कोहली ने विदेशी धरती पर अपनी टीम को ऐसी जीत दिलवाई, जहां कोई कप्तान नहीं पहुंच पाया.
इयान चैपल ने कहा कि विराट कोहली ने सौरव गांगुली, एमएस धोनी की विरासत को बिल्कुल सही तरीके से आगे बढ़ाया. वह सात साल तक अपनी टीम को कंधे पर उठाकर चलते रहे. इयान चैपल ने कहा कि विराट कोहली की सबसे बड़ी सफलता ऋषभ पंत को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सपोर्ट करना है, यही सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक है.
एशेज़ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल ने भी उन्हें कमजोर कप्तान बताया है.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे ने बदली पंत की किस्मत
गौरतलब है कि विराट कोहली इस वक्त किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं, टी-20 की कप्तानी वह पहले ही छोड़ चुके और वनडे टीम की कप्तानी उनसे वापस ले ली गई थी. साउथ अफ्रीका में 1-2 से मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है.
अगर ऋषभ पंत को सपोर्ट की बात करें तो 2020 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले पंत की टीम में जगह पक्की नहीं लग रही थी, लेकिन जब टीम इंडिया 36 पर ऑलआउट हुई उसके बाद दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की वापसी हुई. उसी सीरीज़ ने ऋषभ पंत को बड़ा प्लेयर बना दिया और उसके बाद वह टीम में पक्के हुए. अब तो ऋषभ पंत को टेस्ट टीम के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है.