scorecardresearch
 

Virat Kohli: किससे है मुकाबला? पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शेयर की लेटेस्ट फोटो

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में ये पहली बार होगा विराट कोहली जब रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेंगे. सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने एक खास तस्वीर साझा की है.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले नए लुक में विराट कोहली
  • इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शेयर की नई तस्वीर

Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जल्द ही सीरीज़ शुरू होने वाली है. 6 फरवरी से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत के लिए ये सीरीज कई मायने में खास है, नए फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ये पहली सीरीज़ होगी. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी महामुकाबले के लिए कमर कस ली है. 

रविवार को विराट कोहली ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह शीशे के सामने खड़े हैं. विराट कोहली ने शानदार कैप्शन देते हुए लिखा कि हमेशा आपका मुकाबला आपसे ही होता है. 

विराट कोहली की इस ताज़ा तस्वीर और लुक पर फैन्स काफी खुश हैं, लगातार उनकी ये तस्वीर शेयर की जा रही है. 


बता दें कि विराट कोहली के लिए ये सीरीज़ काफी खास है. टी-20, वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली अब बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं. लेकिन ये पहली बार होगा कि वह रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेंगे.  

कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली. लेकिन उस वक्त टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में थी, क्योंकि रोहित शर्मा चोट की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे. 

लेकिन अब रोहित शर्मा की वापसी हुई है और वह टी-20, वनडे टीम के कप्तान हैं. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के हाथ में टेस्ट टीम की कमान भी जा सकती है, क्योंकि विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement