शादी के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर लौट आए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से खेले जाने वाले केपटाउन टेस्ट से पहले उन्होंने नेट पर अपनी बल्लेबाजी परखी.
29 साल के विराट श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट (2-6 दिसंबर) के बाद ब्रेक पर चले गए थे. शनिवार को विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा सहित अन्य बल्लेबाजों ने नेट पर खुद को आजमाया.
Getting into the groove is #TeamIndia captain @imVkohli pic.twitter.com/ybNqEWVKRm
— BCCI (@BCCI) December 30, 2017
विराट कोहली आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर है, जबकि वनडे में वह नंबर-1 और टी-20 इंटरनेशनल में नंबर-3 पर हैं.
.@cheteshwar1 all set to hit the nets #TeamIndia pic.twitter.com/1oFm5qHIfL
— BCCI (@BCCI) December 30, 2017
भारत ने पिछले 25 साल में दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, जिसकी शुरुआत 1992 से हुई. द. अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
विराट ने टीम की रवानगी से पहले कहा था, 'हमने विदेशी दौरे और लोगों को कुछ साबित करने के तमाम मानसिक तनावों से पार पा लिया है. हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है और हमारा काम वहां जाकर अपना शत प्रतिशत देना है, ताकि मनचाहे नतीजे मिल सकें.'