scorecardresearch
 

CWC 2019: अब लीड्स में टीम इंडिया करेगी धमाका, अनुष्का संग कोहली हुए रवाना

भारत को अब अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेलना हैं. टीम इंडिया को 8 मैचों में से अब तक 6 में जीत मिली है. 13 अंकों के साथ टीम इंडिया फिलहाल दूसरे नंबर पर है.

Advertisement
X
Virat Kohli and Anushka Sharma
Virat Kohli and Anushka Sharma

टीम इंडिया ने मंगलवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से धूल चटाकर सातवीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत को अब अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेलना हैं. सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ अब मिशन लीड्स के लिए रवाना हो गए हैं.

अनुष्का शर्मा टीम इंडिया और अपने हस्बैंड विराट कोहली को चीयर करती स्टेडियम में दिख सकती हैं. बता दें कि इससे पहले अनुष्का को कोहली के साथ इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते देखा गया था. तब दोनों की एक तस्वीर सामने आई थी.

विराट और अनुष्का की तस्वीर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद सामने आई थी. तब यह तस्वीर विराट कोहली फैन क्लब के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई थी. तस्वीर के साथ लिखा था- लंदन के ओल्ड बॉन्ड स्ट्रीट पर आज एक साथ विराट और अनुष्का.

Advertisement

View this post on Instagram

@virat.kohli and @anushkasharma on the old bond street in London today ! 😍❤️ I love Anushka's new haircut 💇

A post shared by BleedKohlism2.0🔵 (@bleedingkohlism) on

आपको बता दें कि भारत ने सातवीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले भारत ने 1983, 1987, 1996, 2003, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. भारत से आगे अब केवल ऑस्ट्रेलिया ही है, जिसने 8 बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

टीम इंडिया को 8 मैचों में से अब तक 6 में जीत मिली है. 13 अंकों के साथ टीम इंडिया फिलहाल दूसरे नंबर पर है. भारत को अभी एक और मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. एक और जीत के साथ टीम इंडिया के खाते में 15 प्वाइंट्स हो जाएंगे. लेकिन इस जीत के बावजूद भी टीम इंडिया के टॉप पर पहुंचने की गारंटी नहीं होगी. प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले नंबर पर होगी या नहीं ये ऑस्ट्रेलिया के आखिरी मैच से तय होगा.

Advertisement
Advertisement