scorecardresearch
 

BCCI Media Rights: मुकेश अंबानी की कंपनी ने खरीदे BCCI के मीडिया राइट्स, अब इस चैनल पर दिखेंगे टीम इंडिया के घरेलू मैच

मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम18 ने भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के लिए मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं. वायकॉम ने टीवी और डिजिटल दोनों के लिए ये राइट्स खरीदे हैं.

Advertisement
X
Kohli-Rohit
Kohli-Rohit

भारत में होने वाले घरेलू क्रिकेट मैचों के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया के राइट्स बिक गए हैं. पांच सालों के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स रिलायंस (वायकॉम18) ने खरीदे हैं. अब टीम इंडिया के घरेलू मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क करेगा. वहीं मोबाइल और लेपटॉप पर जियो सिनेमा भारतीय टीम के घरेलू मुकाबलों का लाइव स्ट्रीमिंग करेगी.

पिछली बार साल 2018 में डिज्नी स्टार ने मीडिया राइट्स हासिल किए थे. इसके लिए डिज्नी ने 6,138 करोड़ रुपये (प्रति गेम 60 करोड़ रुपये) चुकाए थे. इस बार वायकॉम 18 आगामी पांच सालों के लिए कुल 5,966 करोड़ रुपये का भुगतान करगी. देखा जाए तो वायकॉम18 प्रति मैच 67.8 करोड़ रुपये (कुल 88 मैच) चुकाएगी.

बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स ई-नीलामी के जरिए बेचे हैं. मीडिया राइट्स खरीदने की रेस में वायाकॉम 18 के अलावा डिज्नी और सोनी शामिल थी. इस पांच साल के चक्र में 88 घरेलू मुकाबले होंगे, जिनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं. इन मुकाबलों में भारतीय महिला टीम के मैच शामिल नहीं हैं. वॉयकॉम 18 को महिला टीम के मुकाबलों के प्रसारण अधिकार फ्री में मिले हैं.

सितंबर में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नए चक्र की शुरुआत

Advertisement

बीसीसीाई के मीडिया राइट्स के नए चक्र की शुरुआत सितंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से शुरू होगी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ उसकी धरती पर तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. इन तीनों मैचों का प्रसारण टीवी पर sports18 नेटवर्क करेगा. वहीं जियो सिनेमा मोबाइल और लेपटॉप पर इन मैचों को दिखाएगा.

ई-ऑक्शन में टीवी राइट्स के लिए बेस प्राइस प्रति मैच 20 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था, जबकि डिजिटल अधिकारों के लिए बेस प्राइस 25 करोड़ रुपये था. बीसीसीआई ने कहा कि यदि प्रत्यके गेम के लिए कुल वेल्यू 60 करोड़ रुपये से कम हो जाता है, तो उसे ई-नीलामी रद्द करने का अधिकार रहेगा. अब बीसीसीआई को एक मैच के लिए 67.8 करोड़ रुपये मिलेंगे.

मीडिया राइट्स-

आईसीसी इवेंट (2024-2027):
टीवी - जी/सोनी, डिजिटल - हॉटस्टार

भारत के घरेलू मैच (2023-2028):
टीवी - स्पोर्ट्स18, डिजिटल - जियो सिनेमा

आईपीएल (2023-28):
टीवी - स्टार स्पोर्ट्स, डिजिटल - जियो सिनेमा

 

Advertisement
Advertisement