scorecardresearch
 

टीम इंडिया की नई उम्मीद... दो महीने में इस खिलाड़ी ने IPL से इंटरनेशनल क्रिकेट में बना ली जगह

IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद वेंकटेश अय्यर ने जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. अय्यर IPL में अपने शानदार प्रदर्शन से कई दिग्गजों का दिल जीत चुके हैं.

Advertisement
X
Venkatesh Iyer (BCCI)
Venkatesh Iyer (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में भी अव्वल वेंकटेश अय्यर
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अय्यर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

आईपीएल-2021 में छाए वेंकटेश अय्यर ने जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में इंटरनेशनल डेब्यू किया. 26 साल के अय्यर ने पहली गेंद का सामना करते हुए चौका लगाकर यह भी जता दिया कि वो किसी भी दबाव में अपने खेल को नहीं बदलते हैं. अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में 6 साल पहले एंट्री की थी, पर पढाई के चलते उन्हें क्रिकेट खेलना छोड़ना पड़ा था. अब उन्होंने मैदान पर जोरदार वापसी की है.

वेंकटेश अय्यर अपने खेल से कई दिग्गजों का दिल जीत चुके हैं. अय्यर ने खुद बताया कि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें इस आईपीएल (IPL) में केकेआर के लिए एक बड़ी खोज बताया था. वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने भी अय्यर की तारीफ करते हुए कहा है कि वो भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. 
 
वेंकटेश का जन्म इंदौर में एक तमिल परिवार में हुआ था. घर में पढ़ाई का माहौल था और वेंकटेश अय्यर भी इसको लेकर काफी सीरियस थे. लेकिन क्रिकेट इनका पसंदीदा खेल था और साथ ही वो अपने पिता को भी पढ़ाई को लेकर निराश नहीं करना चाहते थे. ये अय्यर का आत्मविश्वास ही था, जिसने अय्यर को दोनों कामों में बेहतर बनाया. इसी आत्मविश्वास  की बदौलत अय्यर ने IPL 2021 में 10 मैचों में 41.11 की औसत से 370 रन बनाए जिसमें 4 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं.

Advertisement
Venkatesh Iyer (@BCCI)

IPL के ठीक बाद भी अय्यर ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, 5 मैंचो में 51.66 की औसत से 155 रन और साथ ही गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. लगातार शानदार खेल के बाद 2 महीने में ही वेंकटेश अय्यर ने  IPL स्टार से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कदम रख दिया है. 

सीए की पढ़ाई खत्म होने के बाद अय्यर की एक बड़ी कंपनी में नौकरी भी लगी थी पर उन्होंने क्रिकेट को ऊपर रखा. पढ़ाई और क्रिकेट के अलावा वेंकटेश अय्यर को फिल्मों का भी काफी शौक है और वद खुद को रजनीकांत का फैन बताते हैं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर से काफी उम्मीदें हैं. पहले मैच में भारतीय टीम मैंनेजमेंट ने अय्यर को बतौर ऑलराउंडर अंतिम 11 में खिलाने का फैसला किया था. टीम मैनेजमेंट अय्यर को हार्दिक पंड्या की जगह एक बेहतरीन विकल्प देख रहा है. 19 नवंबर को रांची में होने वाले अगले टी20 मुकाबले में अय्यर गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement