scorecardresearch
 

Vijay Hazare Trophy, Venkatesh Iyer: ऋतुराज के बाद अब वेंकटेश अय्यर की आंधी, बनाए 151 रन, जड़े 10 छक्के

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर ने एक और धमाकेदार पारी खेली है. विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने 151 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
Venkatesh iyer
Venkatesh iyer
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विजय हजारे ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर का कमाल
  • 151 रनों की पारी में जड़ दिए 10 छक्के

Vijay Hazare Trophy, Venkatesh Iyer: विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. ऋतुराज गायकवाड़ के बाद अब युवा सितारे वेंकटेश अय्यर ने भी तूफानी पारी खेली है. रविवार को मध्य प्रदेश बनाम चंडीगढ़ के मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने अपनी टीम के लिए 151 रनों की तूफानी पारी खेली. 

वेंकटेश अय्यर ने अपनी 113 बॉल में 151 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 8 चौके मारे और 10 छक्के जड़ दिए. वेंकटेश अय्यर का स्ट्राइक रेट 133 का रहा. 

इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने 50 ओवर में 331 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी करने आई मध्य प्रदेश की टीम को शानदार शुरुआत मिल रही थी. 56 पर चार विकेट गंवाने के बाद जब कप्तान आदित्य श्रीवास्तव और वेंकटेश अय्यर क्रीज़ पर आए, तब दोनों ने साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर पहुंचाया. 

लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने तूफानी पारी खेलना शुरू किया और धुआंधार छक्के-चौके जड़ने शुरू कर दिए.  वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ चौके-छक्कों से ही 92 रन जड़ दिए. 

बता दें कि वेंकटेश अय्यर के लिए विजय हजारे ट्रॉफी काफी शानदार जा रहा है. इस पारी में 151 रन बनाने से पहले वेंकटेश अय्यर ने उत्तराखंड के खिलाफ शानदार 71 रन बनाए थे, साथ ही दो विकेट भी लिए थे. उससे पिछली पारी में केरल के खिलाफ भी वेंकटेश ने शतक जड़ा था 112 रन बनाए थे. 

Advertisement

गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी पर हर किसी की नज़र इसलिए भी है, क्योंकि कुछ वक्त बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान होना है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में तीन वनडे खेलने हैं, ऐसे में वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement