scorecardresearch
 

इस क्रिकेटर को मृत बता चुके थे लोग... वीडियो जारी कर कहा- मैं जिंदा हूं

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक घटनी घटी. 8 अप्रैल को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि गेंद एक खिलाड़ी के सिर पर काफी तेजी से लगी. इसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़ा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है घटना
  • गेंदबाज को गेंद लगने का वीडियो वायरल
  • खिलाड़ी को मृत बता चुके थे लोग

भारत में क्रिकेट को धर्म से कम नहीं माना जाता है और हर उम्र के लोग इस खेल से बेहद प्यार करते हैं. हालांकि ये गेम कभी-कभी खतरनाक भी हो जाता है. देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक घटनी घटी. 8 अप्रैल को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि गेंद एक खिलाड़ी के सिर पर काफी तेजी से लगी. इसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़ा.

दरअसल, बल्लेबाज गेंद को हिट करने के लिए तैयार था. उसने गेंद को अच्छे से संपर्क किया और वो सीधे जाकर गेंदबाज के सिर पर लग गई. ये शॉट काफी तेज था, जिसके कारण गेंदबाज घायल होकर मैदान पर ही गिर पड़ा. 

इसका घटना की रिकॉर्डिंग एक दर्शक ने की. कई लोगों ने ये मान लिया था कि खिलाड़ी की मौत हो चुकी है. वीडियो के वायरल होने के जवाब में उस गेंदबाज ने एक अन्य वीडियो जारी किया, जिसमें उसने बताया कि वह जिंदा है और कुछ देर के लिए वह बेहोश हुआ था. 

घटना के बाद गेंदबाज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर उनका इलाज किया गया. 'डेली मेल' के वीडियो में गेंदबाज कहता है,' मैं जिंदा हूं. गेंद लगने के बाद मैदान पर ही मेरी मृत होने की जो सूचना फैलाई जा रही है, वो अफवाह है... हालांकि मैं कुछ देर के लिए बेहोश हुआ था.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि, 'मैं ठीक हूं. हालांकि सिर में दर्द होता है. मैं क्रिकेटर हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ये दर्द भी ठीक हो जाएगा. बहुत जल्द मुझे सीटी स्कैन के लिए भी जाना है. बाकी सब ठीक है.'

फिलिप ह्यूज की हो चुकी है मौत

बता दें कि क्रिकेट जगत हाल के वर्षों में मैदान पर एक खिलाड़ी की मौत को देख चुका है. ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मैदान पर गेंद की लगने से मौत हो गई थी.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शेल्फील्ड शील्ड मैच में ह्यूज 63 रन बनाकर खेल रहे थे. वह न्यू साउथ वेल्स के 22 साल के गेंदबाज सीन एबोट की एक गेंद को हुक करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन शॉट चूक गए और गेंद सीधे उनके सिर के पीछे जा लगी. इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 


 

Advertisement
Advertisement