USA vs Bangladesh, 1st T20i Highlights: अमेरिका (America) की क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को हैरतअंगेज तरीके से हरा दिया है.
अमेरिका ने इस मुकाबले को 5 विकेट से तीन गेंद शेष रहते हुए जीता. अमेरिका की इस जीत में सबसे बड़ी अहम भूमिका भारत में जन्मे हरमीत सिंह की रही. हरमीत ने मैच में महज 13 गेंदों पर 33 रन जड़कर बांग्लादेश के होश उड़ा दिए. हरमीत सिंह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.
Our Man of the Match for the first T20i against Bangladesh! 🤩#USAvBAN #WeAreUSACricket 🇺🇸 pic.twitter.com/75jbgsi9dx
— USA Cricket (@usacricket) May 21, 2024
प्रेयरी व्यू (Prairie View) में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 153/6 का स्कोर बनाया था. बांग्लादेश की ओर तौहीद ह्रदोय ने 47 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं अंत में आकर महमूदुल्लाह ने 31 रनों की पारी खेली.
अमेरिका की टीम की ओर स्टीवन टेलर ने 2 विकेट लिए. वहीं सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, जसदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया.
जवाब में रनचेज करते हुए अमेरिका की टीम की ओर से स्टीवन टेलर (28) और मोनांक पटेल (12) ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. इसके बाद एंड्रियस गौस (23) खेलने आए. लेकिन वह भी 65 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, यह अमेरिका के लिए दूसरा झटका था.
इसके बाद अमेरिका को एक के बाद एक लगातार झटके लगे, एक समय अमेरिका का स्कोर 5-94 हो गया था. इसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी कोरी एंडरसन (34 रन और 25 गेंद) और भारत में जन्मे हरमीत सिंह अमेरिका के लिए खेवनहार बन गए और उन्होंने मैच जिताकर ही दम लिया.
🏏 Cricket History Made! 🏏 The underdogs have done it! 🇺🇸 The USA Cricket team has pulled off a stunning victory against Bangladesh in the first T20I! 🏆✨
— FanCode (@FanCode) May 22, 2024
.
.#USAvBAN #T20I #FanCode pic.twitter.com/Fy4IN6DoV3
कौन हैं हरमीत सिंह
7 सितंबर 1992 को मुंबई में जन्मे हरमीत सिंह लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई ने जब पहली बार उनके एक्शन को देखा तो उन्होंने हरमीत की तुलना अपने समकालीन स्पिन दिग्गज बिशन बेदी से की थी. 19 साल की उम्र तक हरमीत ने दो अंडर-19 वर्ल्ड कप में भाग लिया था.
साल 2010 में वह काफी महंगे साबित हुए, इसके दो साल बाद उन्होंने 3.02 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी. महत्वपूर्ण बात यह रही कि है 2012 में जब भारत ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता तो उस दौरान उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में बेहद कंजूसी भरी गेंदबाजी की थी.
IPL में राजस्थान की टीम से खेले हरमीत
हरमीत घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेले थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2009 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया था. वहीं वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से साल 2013 में खेले थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर , शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर. शायन जहांगीर.
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद.