scorecardresearch
 

ENG vs WI: कोच सिमंस के पद को खतरा नहीं, मिला विंडीज बोर्ड का साथ

क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के सदस्य कोंडे रीले ने सिमंस का इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकलने को लापरवाही करार दिया था.

Advertisement
X
West Indies coach Phil Simmons (Fil photo)
West Indies coach Phil Simmons (Fil photo)

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पद को खतरा नहीं है. उन्होंने अपने ससुर के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए अनुमति ली थी.

क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के सदस्य और बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) के प्रमुख कोंडे रीले ने सिमंस का इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकलने को लापरवाही करार दिया था और उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें ... नहीं रहे वेस्टइंडीज के दिग्गज एवर्टन वीक्स, 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

लेकिन सीडब्ल्यूआई प्रमुख स्किरिट ने स्पष्ट कर दिया कि सिमंस के पद को किसी तरह का खतरा नहीं है. स्किरिट ने कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए कहा, ‘मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रशंसकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि क्रिकेट वेस्टइंडीज का सिमंस को पूरा समर्थन हासिल है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या कहा गया. फिल के पद को इस पत्र से कोई खतरा नहीं है,’ सिमंस अभी ओल्ड ट्रैफर्ड में स्टेडियम के पास स्थित होटल में पृथकवास पर हैं.

Advertisement
Advertisement