U-19 World Cup Champion, Team India: भारत की युवा ब्रिगेड ने शनिवार को इतिहास रच दिया. वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 को टीम इंडिया ने अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात देकर भारत ने पांचवीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. लेकिन अगर आप पूरे सफर को देखें, तो भारत की इस युवा ब्रिगेड के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था.
सितंबर में ही मिला था सेलेक्शन पैनल
अंडर-19 टीम ने वर्ल्डकप की तैयारी किस तरह की इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सितंबर 2021 में भारत के पास जूनियर टीम के लिए सेलेक्शन पैनल भी नहीं था. यानी टीम को चुनने वाले लोग ही नहीं थे, सितंबर में भारत को नया सेलेक्शन पैनल मिला. इसके बाद वर्ल्डकप के लिए तैयार करने के लिए सिर्फ 3 महीने का वक्त था.
इस बीच अंडर-19 टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ भी बदला गया. ऋषिकेश कानितकर को कोच बनाया गया, उनके साथ स्टाफ को जोड़ा गया जिसकी अगुवाई में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू की. इस सबके बीच एनसीए डायरेक्टर राहुल द्रविड़ ने सीनियर टीम इंडिया के साथ आना तय किया, तो वीवीएस लक्ष्मण को एनसीए की जिम्मेदारी मिली.
कोचिंग स्टाफ के साथ-साथ वीवीएस लक्ष्मण भी जूनियर टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे और इस मिशन के लिए साथ में लग गए. वीवीएस लक्ष्मण को एनसीए में पहुंचे हुए कुछ ही वक्त हुआ था, लेकिन उन्होंने इसका अहसास नहीं होने दिया.
क्लिक करें: विकेटकीपर ने छक्का लगाकर जिताया वर्ल्डकप, फिर ताजा हुईं 2011 की यादें
वर्ल्डकप में कप्तान समेत कई खिलाड़ियों को कोरोना हुआ
वर्ल्डकप से पहले टीम में शामिल कई खिलाड़ियों ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेली, इसके बाद एक चैलेंजर ट्रॉफी भी खेली और बाद में बांग्लादेश के साथ सीरीज में हिस्सा लिया. कई खिलाड़ियों ने इस दौरान बेहतर प्रदर्शन भी नहीं किया, लेकिन वर्ल्डकप से ठीक पहले सभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचे और वहां पर कैम्प में हिस्सा लिया.
भारत की टीम जब वर्ल्डकप में पहुंची तो लोगों को काफी उम्मीद थी. लेकिन झटका तब लगा जब कप्तान यश ढुल समेत टीम के 6 खिलाड़ियों को कोरोना हो गया था. पिछले करीब चार या पांच महीने से ये सभी 18-19 साल के लड़के बायो-बबल में रह रहे थे. लेकिन इन तमाम मुश्किलों के बाद भी भारत ने इतिहास रच दिया.
बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2022 में एक भी मैच नहीं हारा, हर मैच लगभग एक तरफा ही जीत लिया. हालांकि, सिर्फ फाइनल में ही टीम इंडिया को कुछ देर के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन अंत में यहां भी आसानी से जीत मिल गई थी.
अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में टीम इंडिया का सफर
• साउथ अफ्रीका को 45 रनों से हराया
• आयरलैंड को 174 रनों से हराया
• युगांडा को 326 रनों से हराया
• बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी (क्वार्टरफाइनल)
• ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया (सेमीफाइनल)
• इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया (फाइनल)
भारत ने कब-कब जीता अंडर-19 वर्ल्डकप?
• साल 2000 – भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया, कप्तान- मोहम्मद कैफ
• साल 2008 – भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया, कप्तान- विराट कोहली
• साल 2012 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- उन्मुक्त चंद
• साल 2018 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- पृथ्वी शॉ
• साल 2022 - भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया, कप्तान- यश ढुल