scorecardresearch
 

सचिन को विवादित तरीके से आउट देने वाले अंपायर की मांग, DRS से अंपायर्स कॉल की हो छुट्टी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डार्ल हार्पर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा, 'मैंने काफी अंपायर्स कॉल देखे हैं. इसे बैन कर देते हैं. इस विवाद से पीछा छुड़ाते हैं. गेंद का किसी भी तरह से स्टंप्स से संपर्क गिल्लियों को उड़ा देगा, 48 प्रतिशत, 49 प्रतिशत नहीं.'

Advertisement
X
Former Umpire Daryl Harper
Former Umpire Daryl Harper
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डार्ल हार्पर ने कहा- अंपायर्स कॉल को हटा देना चाहिए
  • हार्पर ने कहा- अंपायर्स कॉल विवाद से पीछा छुड़ाते हैं
  • गेंद का किसी भी तरह से स्टंप्स से संपर्क, गिल्लियों को उड़ा देगा

पूर्व अंपायर डार्ल हार्पर ने कहा है कि डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) से अंपायर्स कॉल को हटा देना चाहिए, क्योंकि यह अपनी शुरुआत से ही खिलाड़ियों और प्रशंसकों की लिहाज से विफल रहा है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डार्ल हार्पर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा, 'मैंने काफी अंपायर्स कॉल देखे हैं. इसे बैन कर देते हैं. इस विवाद से पीछा छुड़ाते हैं. गेंद का किसी भी तरह से स्टंप्स से संपर्क गिल्लियों को उड़ा देगा, 48 प्रतिशत, 49 प्रतिशत नहीं.'

डार्ल हार्पर ने कहा, 'सच्चाई यह है कि 12 साल से यह है और लोग अभी तक इसे अच्छे से समझे नहीं हैं, खिलाड़ी भी इसे लेकर परेशान रहते हैं. यह बताता है कि कुछ कमियां हैं या तो बताने में या समझने में. उन्होंने कहा, 'आईसीसी की तरफ से कुछ काम किया जाना चाहिए.'

देखें: आजतक LIVE TV

डीआरएस तब अंपायर्स कॉल के साथ जाता है जब वह अपने फैसले को लेकर साफ नहीं रहता कि बल्लेबाज आउट है या नहीं. महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी से इसे दोबारा देखने के बारे में कहा था.

बता दें कि आईसीसी के एलीट अंपायरों के पैनल में रहे डार्ल हार्पर को भारत में सचिन तेंदुलकर को कंधे पर गेंद लगने के बाद एलबीडब्ल्यू आउट देने के लिए याद किया जाता है. 

Advertisement

1999 एडिलेड टेस्ट मैच में सचिन ने मैक्ग्रा की शॉर्ट गेंद को रोकने की कोशिश की थी और उससे बचने के लिए बैठ गए थे, लेकिन गेंद ज्यादा उठी नहीं थी और सचिन के कंधे पर लगी थी. ऑस्ट्रेलिया ने इस पर अपील की और हार्पर ने सचिन को आउट दे दिया.

 

Advertisement
Advertisement