रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ट्विटर पर भिड़ गए, जिसमें भारतीय स्पिनर ने मैच फिक्सिंग मामले को लेकर गिब्स का मजाक उड़ाया. अश्विन ने जूता ब्रांड का प्रचार करते हुए उसे आरामदायक और दौड़ने में मदद करने वाला बताते हुए लिखा, ‘मैं इसे पहनने का और इंतजार नहीं कर सकता.' अश्विन को मौजूदा भारतीय टीम में तेज दौड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया जाता है और गिब्स ने मजाक करते हुए उन्हें ट्वीट किया, ‘अश्विन उम्मीद है अब आप थोड़ा तेज दौड़ेंगे.'
ट्विटर पर गिब्स से भिड़े अश्विन
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से मिली ऐसी प्रतिक्रिया पर अश्विन ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘मित्र, निश्चित तौर पर आपके जितना तेज नहीं, दुर्भाग्य से इस मामले में मैं आपके जितना तेज नहीं हूं. लेकिन मेरे पास शानदार नैतिक मूल्य है, जिससे मैं मैच फिक्सिंग नहीं करता हूं.' क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2001 में मैच फिक्सिंग के आरोप में गिब्स पर जुर्माना लगाने के साथ उन्हें निलंबित भी किया था.

इस असहज स्थिति से बचने के लिए गिब्स ने इस बातचीत को आगे बढ़ाना सही नहीं समझा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऐसे मजाक नहीं ले सकता, यहां से हट रहा हूं.' स्थिति को बिगड़ता देख बचाव की मुद्रा में आए अश्विन ने कहा कि उनका जवाब सिर्फ एक मजाक था. उन्होंने लिखा, ‘मैं पूरी तरह से यह मानता हूं कि मेरा जवाब एक मजाक था, लेकिन देखिए कैसे लोगों और खुद आप इसे किस तरह ले रहे हैं. मैं सिर्फ मजा लेना चाहता था, हम कभी साथ खाने पर इसकी चर्चा करेंगे.'
Hopefully you will be able to run a bit faster now ashwin 😂
— Herschelle Gibbs (@hershybru) February 19, 2018
Can’t take a joke i see😉 anyway moving swiftly on..
— Herschelle Gibbs (@hershybru) February 19, 2018
I totally believed my reply was a joke too, but look how people and yourself perceived it. I am totally game for this sort of fun mate, we shall dine over this sometime.😂 https://t.co/Z7YdXQnxeD
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 19, 2018
What’s sensitive to me isn’t to someone else, and what’s sensitive to you isn’t to me. I want to respect my family of fans and hence pulled the tweet down, and now entertainment over for all my haters. See you later😂
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 19, 2018