श्रीलंका को दांबुला में खेले गए पहले वनडे मैच में 9 विकेट से रौंदने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सैर के लिए निकले हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद कप्तान विराट काफी उत्साहित है. इस जीत के बाद विराट कोहली ने अपना वक्त पिनावाला एलिफेंट ओर्फनेज में बिताया. विराट कोहली हाथियों को देखने पिनावाला एलिफेंट ओर्फनेज जा पहुंचे. कोहली ने इंस्टाग्राम पर हाथियों के झुंड की तस्वीर शेयर की है. विराट की इस तस्वीर को अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
दरअसल, पिनावाला एलीफेंट ओर्फनेज श्रीलंका के सबरागमूवा प्रांत में केगाले शहर से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पिनावाला गांव में स्थित है. जहां जंगली एशियाई हाथियों के लिए एक अनाथालय, नर्सरी और प्रजनन मैदान है. विराट कोहली से पहले टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी दांबुला वनडे से पहले अपनी पत्नी राधिका संग हाथियों को देखने पिनावाला एलिफेंट ओर्फनेज गए थे.
Recent day out around these gentle giants! 😇😇 Such innocence and playfulness was blissful to see. 🐘🐘
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका को दांबुला में खेले गए पहले वनडे मैच में 9 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इसी के साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 217 रनों का टारगेट मिला. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 28.5 ओवर में ही 220 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 132 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार 82 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज के बाद धवन और विराट कोहली का तोड़ नहीं था. श्रीलंका को एकमात्र विकेट रोहित शर्मा के रूप में मिला. वह भी रन आउट के जरिए. शिखर धवन को उनकी तूफानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.