scorecardresearch
 

अगले 3 साल तक वर्ल्ड इलेवन की मेजबानी चाहता है पाकिस्तान

पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान अगले दो साल और वर्ल्ड इलेवन सीरीज का आयोजन करेगा.

Advertisement
X
फाफ डु प्लेसिस और सरफराज अहमद
फाफ डु प्लेसिस और सरफराज अहमद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान अगले दो साल और वर्ल्ड इलेवन सीरीज का आयोजन करेगा. बता दें कि मंगलवार से शुरू हुई वर्ल्ड इलेवन सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में वर्ल्ड इलेवन को 20 रनों से हरा दिया.

'द गार्जियन' समाचार पत्र के अनुसार, सेठी ने अपने एक बयान में कहा, " वर्ल्ड इलेवन सीरीज का आयोजन अगले तीन साल तक प्रतिवर्ष होगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि पाकिस्तान तीन बार इस सीरीज का आयोजन करेगा."

सेठी ने कहा, "इस सीरीज की सफलता के बाद अपने वादे के मुताबिक श्रीलंका टीम अगले माह लाहौर में सीरीज खेलेगी और इसके बाद वेस्टइंडीज भी वादे के अनुसार, नवंबर में तीन मैचों की सीरीज खेलेगी."

पीसीबी के चेयरमैन सेठी ने कहा कि अगर इस बीच, किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, तो अगले एक या दो साल में बड़ी टीमें भी सीरीज के लिए पाकिस्तान आएंगी.

Advertisement
Advertisement