टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस से तस्वीरें और अन्य बातें साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक फोटो शेयर की.
उनकी फोटो पर लोगों के कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फोटो पर व्यंग कर रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स उनसे मजाक में कह रहे हैं कि कहीं उनकी इस तस्वीर पर फिर से 'फतवा' ना आ जाए. दरअसल, शमी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनकी पत्नी हसीन जहां बिना अपना सिर ढंके बैठी हैं.
कुछ समय पहले शमी ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया एक फोटो शेयर की थी, जिसकी वजह से उनपर काफी आपत्तिजनक बातें कही थीं. इस फोटो की वजह से शमी को खूब ट्रोल किया गया था पर उन्होंने डटकर इन ट्रोल्स का सामना किया था.
अपनी पत्नी के साथ शेयर की गई फोटोज की वजह से शमी लोगों के निशाने पर आते रहे हैं, इसलिए इस बार उनके फैंस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया ताकि कोई उनपर गलत कमेंट्स ना कर सके. शमी के ट्वीट्स पर आए इन कमेंट्स को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग उनसे कितना प्यार करते हैं.
Goodmorning everyone Travel time to India goodluck team india upcoming series 🖒🖒 pic.twitter.com/xuLa47xTIl
— Mohammed Shami (@MdShami11) August 16, 2017
इस फोटो की वजह से शमी को खूब ट्रोल किया गया. इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया है. किसी ने उनसे पूछा ट्विटर पर फतवों से डर नहीं लगता है? बता दें कि पत्नी के साथ वेस्टर्न ड्रेस में तस्वीर शेयर करने पर ट्रोलरों को शमी ने करारा जवाब दिया था. वह लगातार अपने परिवार की तस्वीरें साझा करते रहते हैं.
यार अभी तक फ़तवा वाला कमेन्ट नहीं मिला
— Bittu choudhary (@bittujyoti2) August 16, 2017
Aaj phir se radical log ki jalegi ye pic dekh kar...phir se fatwa ka rona royenge radical log..😎😎😎
— Neeraj Sharma (@neerajunique80) August 16, 2017
Good luck sir aese hi sabak shikao in dharma guruo ko
— SHIV KUMAR (@iamsk123) August 16, 2017
शायद आज फतवा नही लगेगा
— Abhijeet Paygude (@PaygudeAbhijeet) August 16, 2017
Bhabhi ji app ko to hamesh tufoon ka samna karna padta hai kahi phir na samna ho jaye
— Pawan Kumar (@pawantiger6) August 16, 2017